आखिर कौन है ये बॉलीवुड डायरेक्टर, जिसने 30 साल में दी सिर्फ 1 HIT
Bollywood Aug 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सबसे फ्लॉप डायरेक्टर विक्रम भट्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने हिट और फ्लॉप दोनों फिल्में दी है, लेकिन 1 निर्देशक ऐसा भी है, जिसने सबसे ज्यादा फ्लॉप मूवीज दी हैं और वो है विक्रम भट्ट।
Image credits: instagram
Hindi
29 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट पिछले 29 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इस लंबे-चौड़े करियर में 25 फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
1994 में विक्रम भट्ट ने शुरू किया था करियर
विक्रम भट्ट जिन्हें सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का तमगा मिला हुआ है, ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में की थी।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम भट्ट ने बनाई 33 फिल्में
विक्रम भट्ट ने अपने 29 साल के करियर में करीब 33 फिल्मों का निर्माण किया, इनमें से 25 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम भट्ट की 3 फिल्में रही HIT
विक्रम भट्ट की 33 में से 25 फिल्में फ्लॉप रही। वहीं, 3 फिल्में गुलाम, आवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल एवरेज रही और 3 फिल्में राज, हॉन्टेड 3डी और राज रीबूट हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम भट्ट ने करियर में दी 1 ब्लॉकबस्टर
विक्रम भट्ट के करियर में एक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 2012 में आई फिल्म राज 3 ने 70.07 करोड़ का कारोबार किया था।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम भट्ट के बाद इस डायरेक्टर ने दी सबसे ज्यादा फ्लॉप
विक्रम भट्ट के बाद सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा है। उन्होंने 24 फिल्म मूवीज दी।
Image credits: instagram
Hindi
डेविड धवन-प्रियदर्शन भी लिस्ट
फ्लॉप फिल्में देने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में डेविड धवन भी हैं, जिन्होंने 16 फ्लॉप फिल्में दी। वहीं, प्रियदर्शन और सतीश कौशिक ने 14 और 10 फिल्में फ्लॉप दी।