सयानी गुप्ता ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर उन्हें Kiss करता रहा था।
फिल्म 'अ जेंटलमैन' (2017) के एक Kiss सीन के दौरान सिद्धार्थ और जैकलीन दोनों ही बेकाबू हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी Kiss करते रहे थे।
2016 में आई 'अ फ्लाइंग जट' के एक Kiss सीन के दौरान टाइगर श्रॉफ होश खो बैठे थे। वे डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी जैकलीन को Kiss करते रहे थे।
2016 में आई 'अजहर' की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी भी रोमांटिक सीन में होश खो बैठे थे। लिपलॉक सीन करते वक्त डायरेक्टर ने कट तो बोला लेकिन इमरान ने नर्गिस फखरी को Kiss करना ना छोड़ा।
'ये जवानी है दीवानी' (2013) के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और इवलिन शर्मा दोनों ही बेकाबू हो गए थे और कट के बाद भी एक-दूसरे में खोए रहे थे।
फिल्म 'आई डोन्ट लव यू'(2013) के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान रुसलान मुमताज़ इस कदर बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस चेतना पांडे की ड्रेस की ज़िप खोल दी थी।
अनरिलीज्ड फिल्म 'प्रेम धरम'(1992) के एक Kiss सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी डिम्पल कपाड़िया को Kiss करते रहे थे।
'प्रेम प्रतिज्ञा' (1989) के रेप सीन की शूटिंग के दौरान कथिततौर पर रंजीत ने खुद को माधुरी पर फोर्स करने की कोशिश की थी। माधुरी ने इस दौरान उन्हें उनको ना छूने की हिदायत दी थी।
विनोद खन्ना फिल्म 'दयाबान'(1988) के इंटीमेट सीन के दौरान इस कदर बेकाबू हुए कि उन्होंने खुद से 20 साल छोटी माधुरी दीक्षित का होंठ काट लिया था। माधुरी के होंठ से खून निकलने लगा था।