Hindi

जॉन अब्राहम ने छीन ली थी इस एक्टर की GF? 22 साल बाद हुआ यह खुलासा

Hindi

क्या जॉन अब्राहम और डिनो मोरिया के बीच मनमुटाव है?

मीडिया में अक्सर ऐसी ख़बरें आती रहती हैं कि जॉन अब्राहम और डिनो मोरिया के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। उनके बीच राइवलरी है। लेकिन अब खुद डिनो ने इन ख़बरों का पूर्ण विराम लगा दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिनो मोरिया बोले- हमारे बीच कोई राइवलरी नहीं

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में डिनो मोरिया ने कहा, "हमारे बीच कभी कोई राइवलरी नहीं थी। हम एक-दूसरे से बात करते हैं और मजे करते हैं। राइवलरी की बात लोगों के दिमाग की उपज है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों डिनो मोरिया और जॉन के बीच राइवलरी की बात आई?

बकौल डिनो, "बिपाशा बसु से मेरे ब्रेकअप के बाद लोगों के दिमाग में ऐसा आया। लोगों को लगा कि उन्होंने (जॉन) मेरी गर्लफ्रेंड को डेट करना शुरू किया, इसलिए हमारे बीच राइवलरी आ गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

मीडिया ने अफवाह को हवा दी : डिनो मोरिया

डिनो कहते हैं, "मीडिया ने इसे हवा दी। लोगों को लगा कि इसमें मसाला है। लेकिन कोई राइवलरी नहीं रही। हम अपनी-अपनी राह पर हैं। कल ही मैंने बाइक राइड या कॉफ़ी के लिए उन्हें कैसे किया।"

Image credits: Social Media
Hindi

डिनो और जॉन ने कब किया बिपाशा बसु को डेट?

दरअसल, 1996 से 2002 तक डिनो मोरिया बिपाशा बसु के बॉयफ्रेंड थे और 2002 में बिपाशा ने जॉन अब्राहम को डेट करना शुरू किया। दोनों का रिश्ता 2011 तक चला।

Image credits: Social Media
Hindi

डिनो मोरिया, जॉन अब्राहम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

डिनो मोरिया की अपकमिंग फिल्म 'मेरी पत्नी की रीमेक' है। वहीं, जॉन को आगे 'वेदा', 'द डिप्लोमेट', 'तेहरान' और 'तारिक' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media

सबको पछाड़ 1200 करोड़ी फिल्मों से BO तबाह करेगा देश का सबसे बड़ा विलेन

आ गई बॉर्डर 2 की रिलीज डेट, इस मामले में SRK की बादशाहत छीनेंगे सनी?

70+ हैं बॉलीवुड की ये 8 मदर्स, ऐसे मेंटेन रखा सॉलिड फिगर, TOP सीक्रेट

किन STAR ने राजनीती में घुसने के लिए छोड़ी एक्टिंग, 1 बनी मुख्य मंत्री