इस एक्ट्रेस ने छीना था प्रिटी जिंटा का BF? सालों बाद उठा सच से पर्दा
Hindi

इस एक्ट्रेस ने छीना था प्रिटी जिंटा का BF? सालों बाद उठा सच से पर्दा

क्या सुचित्रा पिल्लई ने छीना था प्रिटी जिंटा का बॉयफ्रेंड
Hindi

क्या सुचित्रा पिल्लई ने छीना था प्रिटी जिंटा का बॉयफ्रेंड

एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने एक बातचीत में याद किया कि एक बार उन पर बॉयफ्रेंड स्नैचर का टैग लग गया था। उनके मुंबई, उन्होंने कभी प्रिटी ज़िंटा और उनके बॉयफ्रेंड के बीच नहीं आईं।

Image credits: Social Media
प्रिटी जिंटा का एक्स-बॉयफ्रेंड अब सुचित्रा का पति है
Hindi

प्रिटी जिंटा का एक्स-बॉयफ्रेंड अब सुचित्रा का पति है

दरअसल, सुचित्रा की शादी 2005 में लार्स केजेल्डसन से हुई। इससे पहले तक लार्स प्रिटी जिंटा को डेट कर रहे थे। लेकिन सुचित्रा का कहना है कि वे प्रिटी और लार्स के ब्रेकअप की वजह नहीं।

Image credits: Social Media
सुचित्रा पिल्लई ने किया यह खुलासा
Hindi

सुचित्रा पिल्लई ने किया यह खुलासा

सुचित्रा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा, "प्रिटी और मैं कभी दोस्त नहीं थे। हम कॉमन दोस्त के जरिए एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन हां लार्स ने कुछ समय के लिए प्रिटी को डेट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मेरी वजह से नहीं हुआ प्रिटी-लार्स का ब्रेकअप: सुचित्रा पिल्लई

बकौल सुचित्रा, "प्रिटी से लार्स का ब्रेक तब हो गया था, जब मैं उनसे मिली भी नहीं थी। यही सच है। मैं कभी उनके बीच नहीं आई। वे किसी और कारण से अलग हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कब लगा सुचित्रा पिल्लई पर बॉयफ्रेंड छीनने का आरोप

सुचित्रा ने कहा, "जब मैं लंदन से आई तो कई मैगजींस के कवर पर मुझे बॉयफ्रेंड स्नैचर कहा गया। हैडलाइन पढ़ी कि 'सुचित्रा पिल्लई बॉयफ्रेंड छीनने वाली है।'

Image credits: Social Media
Hindi

उस वक्त किसी और को डेट कर रही थीं सुचित्रा पिल्लई

सुचित्रा ने बताया कि उस वक्त वे एंड्रू कॉइन नाम के शख्स को डेट कर रही थीं। एंड्रू और उनकी पार्टनर अचला सचदेव अलग हो गए थे।लेकिन इसके लिए भी सुचित्रा को जिम्मेदार ठहराया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक बेटी की मां सुचित्रा पिल्लई

सुचित्रा और लार्स की शादी को 19 साल हो चुके हैं और वे 16 साल की बेटी अनिका केजेल्डन के पैरेंट्स हैं। वहीं, प्रिटी  ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की और वे जुड़वां बच्चों की मां हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुचित्रा पिल्लई का नया प्रोजेक्ट

सुचित्रा पिल्लई पिछली बार वेब शो 'बिग गर्ल डोन्ट क्राय' में दिखी थीं। उनकी नई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज 2' हाल ही में स्ट्रीम होना शुरू हुआ है।

Image credits: Social Media

कौन से एक्टर्स खा चुके हैं जेल की हवा, जानिए क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

स्क्रीन पर 8 नई जोड़ियां मचाएंगी धमाल, करोड़ों छाप मालमाल होगा BO

खूब सारे बच्चे पैदा करना चाहती है ये एक्ट्रेस ! Eggs करा चुकी फ्रीज़

आने वाले 7 महीने में रिलीज होगी यह फिल्में, करोड़ों का होगा प्रॉफिट