हुमा कुरैशी महारानी में रानी भारती की कैरेक्टर निभाने के बारे में बात की हैं । इसके बाद वे पहले से ज्यादा कॉन्फीडेंट महसूस करती हैं।
2012 में हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर ( Gangs of Wasseypur ) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया था ।
हालांकि हुमा कुरैशी को अपना फिल्मों में निभाए किरदार से कहीं ज्यादा वेब सीरीज का रानी भारती कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है।
हुमा कुरैशी ने हाल ही में बताया कि उन्हें अपने दो कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद हैं। मेरी पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का कैरेक्टर, चूंकि ये मेरे दिल के बेहद करीब है।
हालांकि सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली एक वेब सीरीज महारानी में रानी भारती का किरदार हुमा कुरैशी को लाइफ चेंज करने वाला कैरेक्टर मानती हैं।
महारानी में हुमा कुरैशी ने एक रुरल इलाके की सीधी-साधी महिला है, एक दिन वह मुख्यमंत्री बन जाती है। इसके बाद वह पॉलिटिक्स की महारथी बन जाती हैं।
हुमा कुरैशी ने बताती हैं, “हर बार जब आप कोई किरदार निभाते हैं, जिससे कुछ सीखते हैं। सुभाष कपूर के लिखे इस खास कैरेक्टर ने मुझे बेहद प्रभावित किया है।
हुमा को ये कैरेक्टर निभाते समय मुंबई में अपने स्ट्रगल की भी याद आ गई, उन्होंने इस वेबसीरीज में डरने, संभल- संभलकर बोलने को जिस तरह से महसूस किया, उसे ही अपने चरित्र में ढाला था ।