Bollywood

मांग में सिंदूर,बिंदी,चूड़ियां, हुमा कुरैशी की इस किरदार ने बदली लाइफ

Image credits: social media

Huma Qureshi को खुद पर हुआ कॉन्फीडेंट

हुमा कुरैशी महारानी में रानी भारती की कैरेक्टर निभाने के बारे में बात की हैं । इसके बाद वे पहले से ज्यादा कॉन्फीडेंट महसूस करती हैं।

Image credits: instagram/sahixd

गैंग्स ऑफ वासेपुर से किया डेब्यू

2012 में हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर ( Gangs of Wasseypur ) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया था ।

Image credits: Instagram

हुमा कुरैशी का पसंदीदा कैरेक्टर

हालांकि हुमा कुरैशी को अपना फिल्मों में निभाए किरदार से कहीं ज्यादा वेब सीरीज का रानी भारती कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है।

Image credits: Huma qureshi instagram

हुमा को सबसे करीब ये दो कैरेक्टर

हुमा कुरैशी ने हाल ही में बताया कि उन्हें अपने दो कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद हैं। मेरी पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का कैरेक्टर, चूंकि ये मेरे दिल के बेहद करीब है।

Image credits: our own

रानी भारती ने बदल दी लाइफ

हालांकि सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली एक वेब सीरीज महारानी में रानी भारती का किरदार हुमा कुरैशी को लाइफ चेंज करने वाला कैरेक्टर मानती हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram

हुमा के बदलते चरित्र

महारानी में हुमा कुरैशी ने एक रुरल इलाके की सीधी-साधी महिला है, एक दिन वह मुख्यमंत्री बन जाती है। इसके बाद वह पॉलिटिक्स की महारथी बन जाती हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram

हुमा कुरैशी को चैलेंजिग लगा भारती का कैरेक्टर

हुमा कुरैशी ने बताती हैं, “हर बार जब आप कोई किरदार निभाते हैं, जिससे कुछ सीखते हैं। सुभाष कपूर के लिखे इस खास कैरेक्टर ने मुझे बेहद प्रभावित किया है।

Image credits: our own

हुमा को याद आए स्ट्रगल वाले दिन

हुमा को ये कैरेक्टर निभाते समय मुंबई में अपने स्ट्रगल की भी याद आ गई, उन्होंने इस वेबसीरीज में डरने, संभल- संभलकर बोलने को जिस तरह से महसूस किया, उसे ही अपने चरित्र में ढाला था ।

Image credits: our own