सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनका नहीं मिला अब तक जवाब
Bollywood Jan 17 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सैफ अली खान पर अटैक
सैफ अली खान पर उन्हीं के घर में एक अज्ञात शख्स ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान पर क्यों हुआ हमला
सैफ अली खान पर हमला क्यों हुआ, हमलावर का क्या मकसद था, क्या घर का कोई हमलावर से मिला है..कुछ सवाल है, जिनसे दिमाग उलझाकर रखा है। आइए, जानते हैं...
Image credits: instagram
Hindi
1. सैफ अली खान के घर से कैसे भागा हमलावर
FIR की मानें तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले को घर में कमरे में बंद किया था। हालांकि, केयरटेकर का कहना है कि जब वो अस्पताल से लौटी तो कमरा खुला। सवाल ये कि अटैकर को किसने भगाया।
Image credits: instagram
Hindi
2.CCTV में नहीं दिखा सैफ का हमलावर
पुलिस का कहना है कि घटना के 2 घंटे पहले के CCTV फुटेज में आरोपी कहीं नजर आया। तो क्या हमलावर काफी पहले से ही सैफ के अपार्टमेंट में घुस चुका था और रात होने का इंतजार कर रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
3. गार्ड ने नहीं देखा सैफ के हमलावर को
तीसरा सवाल ये है कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर को भागते हुए सिर्फ एक सीढ़ी के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। गेट पर मौजूद गार्ड ने उसे नहीं देखा। तो वो भागा कैसे।
Image credits: instagram
Hindi
4. सैफ पर हमला करने का मकसद
एक सवाल ये भी है कि चोर पकड़े जाने के बाद भागने की कोशिश करता है, हमला तब करता है जब एक से ज्यादा हो। लेकिन सैफ के केस उल्टा हुआ। उसने भागने की जगह सैफ पर हमला किया, क्यों?
Image credits: instagram
Hindi
5. सैफ के घर 3 घंटे में सबकुछ बदल गया
एफआईआर की मानें तो बुधवार रात 11 बजे तक सैफ अली खान के घर पर सबकुछ ठीक था। अचानक 3 घंटे के अंदर ऐसा क्या हुआ कि सबकुछ बदल गया।