Hindi

आखिर क्यों शाहरुख़ खान की 5 फिल्मों से रातोंरात निकाली गई थीं ऐश्वर्या?

Hindi

ऐश्वर्या राय 51 साल की हुईं

ऐश्वर्या राय 51 साल की हो गई हैं। 1 नवम्बर 1973 को मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने 1991 से फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने कई शानदार फ़िल्में पर्दे पर दी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख़ खान संग भी कुछ फिल्मों में दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने शाहरुख़ खान के साथ 'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में रोमांस किया है और फिल्म 'जोश' में वे उनकी बहन के रोल में नज़र आई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

SRK की 5 फिल्मों से निकाल दी गई थीं ऐश्वर्या

भले ही शाहरुख़ के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। लेकिन एक वक्त आया था, जब ऐश्वर्या को शाहरुख़ की 5 फिल्मों से रातोंरात निकाल दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या ने खुद किया था चौंकाने वाला खुलासा

चैट शो ' Rendezvous With Simi Garewal' में जब सिमी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या से पूछा कि वे SRK के साथ 5 फ़िल्में करने वाली थीं तो जवाब में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों से रातोंरात निकाली गई थीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने सिमी को जवाब दिया, "कई ऐसी फ़िल्में थीं, जो मैं करने वाली थी। लेकिन अचानक ऐसा नहीं हो सका। जो भी वजह रही हो? मुझे इसका जवाब नहीं मिला कि ऐसा क्यों हुआ?"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या ऐश्वर्या ने खुद छोड़ी थीं वो फ़िल्में?

जब सिमी ने यह सवाल किया तो ऐश्वर्या ने जवाब दिया, "नहीं यह मेरा फैसला नहीं था। जाहिरतौर पर आप हैरान, कन्फ्यूज और आहत हैं। आपके इसके बारे में आश्चर्य कर सकते हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या ऐश्वर्या ने शाहरुख़ से किया था सवाल?

ऐश्वर्या की मानें तो उनके नेचर में यह नहीं है कि वे किसी से सवाल-जवाब करें। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसी को सफाई देनी होगी तो वो देगा और जिसे नहीं देनी वो नहीं देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

किन फिल्मों में रिप्लेस की गई थीं ऐश्वर्या राय

रिपोर्ट्स की मानें तो जिन 5 फिल्मों से ऐश्वर्या राय को निकाल दिया गया था, उनमें 'चलते-चलते', 'कल हो ना हो' और 'वीर जारा' शामिल थीं। दोनों फिल्मों के नाम का खुलासा नहीं हुआ था।

Image credits: Instagram

अजय-अक्षय या करीना कपूर, कौन है Singham Again का सबसे अमीर STAR

दिवाली पर फुस्सी बम निकली 10 सुपरस्टार की 8 मूवी, इनमें 3 सलमान खान की

Bhool Bhulaiyaa 3 देखने से पहले जानें कैसा रहा पिछली दोनों मूवी का हाल

Diwali धमाका, एंटरटेनमेंट होगा FULL ON, 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर गदर