जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
Bollywood May 14 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Getty
Hindi
भाग्यश्री का शो 'अंखियों के झरोखे से'
यह 2001 में तब की बात है, जब भाग्यश्री टीवी शो 'अंखियों के झरोखे से' में काम कर रही थीं और इसमें उनके को-एक्टर समीर सोनी थे।
Image credits: Getty
Hindi
सुहागरात सीन में भाग्यश्री की उलझन
'अंखियों के झरोखे से' के लिए भाग्यश्री को सुहागरात सीन शूट करना था। लेकिन जैसे ही समीर सोनी उनके करीब आते, वे पीछे हट जातीं।
Image credits: Getty
Hindi
समीर सोनी ने बताया क्या था सीन
समीर ने एक हालिया इंटरव्यू में शो की शूटिंग को रिकॉल किया और कहा, "हम शो में लवर्स की भूमिका निभा रहे थे।वे एक अंधी लड़की बनी हुई थीं।"
Image credits: Getty
Hindi
भाग्यश्री के सीन के लिए था पुख्ता इंतजाम
बकौल समीर, "यह सुहागरात का सीन था और हमारे डायरेक्टर ने चांदनी रात में खिड़की के पास बहुत ही बढ़िया फ्रेम तैयार किया था। लेकिन जैसे मैं उनके पास जाता, वे पीछे हट जातीं।
Image credits: Getty
Hindi
भाग्यश्री की हालत देख सोच में पड़े समीर सोनी
समीर कहते हैं, "यह बार-बार हो रहा था और मैं सोचता कि आखिर क्या दिक्कत क्या है? ऊपर से वे ब्लाइंड बनी थीं, फिर उन्हें मेरे आने का पता कैसे चल जाता था।"
Image credits: Getty
Hindi
भाग्यश्री को लग रहा था यह डर
समीर बताते हैं कि बाद में भाग्यश्री उनके पास आईं और बोलीं, "समीर इसे पर्सनली मत लेना। लेकिन मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। अगर वे मुझे ऐसे देखेंगे तो असहज हो जाएंगे।"
Image credits: Getty
Hindi
हाल ही में छत्रपति में दिखीं भाग्यश्री
भाग्यश्री को पिछली बार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास स्टारर 'छत्रपति' में नजर आई थीं, जो 12 मई को रिलीज हुई है। इससे पहले वे सलमान खान अभिनीत 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखी थीं।