2 घंटे के मिल रहे थे 8 करोड़, पर शादी में गाने तैयार ना हुईं लता दीदी
Bollywood Mar 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
लता मंगेशकर के दिलचस्प किस्सा
स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की जिंदगी के कई ऐसे किस्से हैं, जो उनकी महानता के बारे में बताते हैं। ऐसा ही एक किस्सा उनकी एक बहन आशा भोसले ने शेयर किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
लता मंगेशकर ने ठुकराया था शादी में गाने का ऑफर
आशा भोसले ने डांसिंग रियलिटी शो 'DID लिल मास्टर 5' के सेट पर बताया था कि लता मंगेशकर को शादी में गाने का ऑफर मिला था, जो उन्होंने ठुकरा दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कितने करोड़ का ऑफर लता दीदी को?
आशा ने बताया था, "उन्हें एक शादी में गाने के लिए 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) का ऑफर मिला था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ दो घंटे दर्शन दीजिए।"
Image credits: Social Media
Hindi
लता मंगेशकर ने कैसे ठुकराया था ऑफर
आशा भोसले के मुताबिक़, लता मंगेशकर ने शादी में गाने के ऑफर को ठोकर मार दी थी। उन्होंने कहा था, "आप अगर मुझे 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपए) दें तो भी मैं नहीं आऊंगी।"
Image credits: Social Media
Hindi
आशा भोसले पहले भी सुना चुकीं यह किस्सा
आशा भोसले ने पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड में भी यह किस्सा सुनाया था। उनके मुताबिक़, किसी ने उन्हें और लता को शादी में गाने का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
लता मंगेशकर ने पहले आशा भोसले की राय ली थी
आशा के मुताबिक़, उन्हें और लता को शादी में गाने के लिए करोड़ों डॉलर या पाउंड्स ऑफर किए गए थे। तब लता ने उनसे पूछा था, "क्या तुम शादी में गाओगी?" जवाब में उन्होंने मना कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर लता मंगेशकर ने दिया था ऑफर देने वाले को जवाब
बकौल आशा, "दीदी ने ऑफर देने वाले को कहा कि 'आप 10 करोड़ डॉलर दें, तब भी हम नहीं गाएंगे। क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते।' यह सुनकर वह बेहद निराश हो गया था।