बीवी की बदनाम फिल्म, जो संजय दत्त ने लाखों खर्च कर मार्केट से गायब की
Bollywood Oct 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
चौथी बार शादी के बंधन में बंधे संजय दत्त
संजय दत्त ने हाल ही में चौथी बार शादी की। हालांकि, उनकी यह शादी उनकी तीसरी पत्नी दिलनवाज़ शेख उर्फ़ सारा खान उर्फ़ मान्यता दत्त के साथ ही हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी से पहले एक्ट्रेस हुआ करती थीं मान्यता दत्त
संजय दत्त से शादी से पहले मान्यता बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'गंगाजल' में आइटम नंबर 'अल्हड़ मस्त जवानी' भी किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
बतौर एक्ट्रेस बी-ग्रेड फिल्मों में दिखीं मान्यता दत्त
मान्यता दत्त ने शादी से पहले कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, संजय दत्त की जिंदगी में आने के बाद उन्होंने फिल्मों से लगभग दूरी बना ली।
Image credits: Social Media
Hindi
संजय दत्त ने खरीद ली थी मान्यता की एक बी-ग्रेड फिल्म
बताया जाता है कि मान्यता की एक बी-ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स संजय दत्त ने 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। उन्होंने मार्केट से CD/DVD समेत सभी प्रिंट उठवा लिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने किया था 'Lovers Like Us'का डायरेक्शन
'लवर्स लाइक अस' का निर्दशन गोपीचंद नाडेला ने किया था और फिल्म में मान्यता के अलावा निमित वैष्णव, अज़ीज़, दमन बेगान, कैंडिया और दीप्ति जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अब क्या करती हैं मान्यता दत्त?
2008 में मान्यता ने संजय दत्त से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। अब मान्यता संजय दत्त प्रोडक्शंस की CEO के तौर पर काम कर रही हैं, जिसके बैनर तले 'प्रस्थानम' जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं।