Hindi

8 फ़िल्में लगातार हिट, लेकिन अब यह हीरो कहां है फैमिली भी नहीं जानती

Hindi

कभी बॉलीवुड के सफल एक्टर थे राज किरण

राज किरण 80 के दशक में बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में शामिल थे और आज की जनरेशन के लोग उनका नाम तक नहीं जानते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

1949 में पैदा हुए थे राज किरण

बताया जाता है कि राज किरण का जन्म 1949 में हुआ था और 1975 में बीआर इशारा की फिल्म 'कागज़ की नाव' से उनका फिल्मों में डेब्यू हुआ था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन सारिका थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

80s बैक टू बैक 8 सफल फ़िल्में दीं

राज किरण का करियर 80 के दशक में तब बुलंदियों पर था, जब उनकी 8 फ़िल्में बैक टू बैक हिट साबित हुईं। इनमें 'कर्ज' और 'बसेरा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'कर्ज' के लिए अब भी जाने जाते हैं राज किरण

राज किरण को फिल्म 'कर्ज' के लिए आज भी जाना जाता है। उन्होंने इस फिल्म में रवि वर्मा का रोल निभाया था, जिसका क़त्ल उसकी बीवी ही करवा देती है और फिर उसका पुनर्जन्म होता है।

Image credits: Facebook
Hindi

90 के दशक में राज किरण का बुरा दौर शुरू हुआ

90 के दशक में जब बॉलीवुड में नए रोमांटिक हीरो आए तो राज किरण का जैसे बुरा दौर शुरू हो गया। फ़िल्में मिलनी बंद हुईं तो उन्होंने टीवी की ओर रुख किया।

Image credits: Facebook
Hindi

शेखर सुमन के शो से किया था टीवी पर डेब्यू

राज किरण ने शेखर सुमन के शो 'रिपोर्टर' से टीवी डेब्यू किया। फिर वे कुछ सीरियल्स और दो लो बजट हॉरर फिल्मों में दिखाई दिए। लेकिन 90 के दशक के अंत में उनका करियर लगभग ख़त्म हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

करियर ख़त्म तो डिप्रेशन में आए राज किरण

राज किरण का करियर ख़त्म हुआ तो वे डिप्रेशन में चले गए। 2000 के दशक में वे मुंबई के बायकुला मेंटल असायलम में भर्ती रहे और फिर गायब हो गए।

Image credits: Facebook
Hindi

सालों बाद पता चला टैक्सी चलाते हैं राज किरण

सालों बाद राज की दोस्त दीप्ति नवल ने दावा किया कि उन्होंने सुना है कि वे न्यूयॉर्क में कैब चलाते हैं। 2011 में ऋषि कपूर ने उनके एटलांटा के मेंटल असायलम में भर्ती होने का दावा किया।

Image credits: Facebook
Hindi

राज किरण अब कहां? कोई नहीं जानता

दीप्ति नवल और ऋषि कपूर के दावे का खंडन राज किरण की बेटी ने किया था। उन्होंने कहा था कि परिवार अब भी उनकी तलाश में हैं। राज किरण अब कहां हैं, कोई भी नहीं जानता।

Image Credits: Facebook