Hindi

Lok Sabha Election जीती 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस, इस हीरोइन को हराया

Hindi

सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस रचना बनर्जी बनीं सांसद

अमिताभ बच्चन स्टारर पॉपुलर फिल्म 'सूर्यवंशम' में नज़र आईं बंगाली एक्ट्रेस रचना बनर्जी अब सासंद बन गई हैं। वे पश्चिम बंगाल की हुगली संसदीय सीट से MP चुनी गई हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं रचना बनर्जी?

रचना बनर्जी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। यहां उनका मुकाबला बंगाली एक्ट्रेस और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी से था, जिन्हें शिकस्त देने में वे कामयाब रहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

कितने मार्जिन से जीतीं बंगाली एक्ट्रेस रचना बनर्जी?

रचना बनर्जी ने लॉकेट चटर्जी को 76853 वोटों से हराया। उन्हें कुल 702744 वोट मिले, जबकि लॉकेट चटर्जी को 625891 प्राप्त हुए।

Image credits: Facebook
Hindi

'सूर्यवंशम' में क्या है रचना बनर्जी का रोल

रचना बनर्जी ने 'सूर्यवंशम' में हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन) की गर्लफ्रेंड गौरी का रोल निभाया था, जो उसे नाकारा बताकर उसे छोड़ देती है और किसी और से शादी कर लेती है।

Image credits: Facebook
Hindi

बंगाली और ओड़िया फिल्मों की हीरोइन हैं रचना बनर्जी

51 साल की रचना बनर्जी बंगाली और ओड़िया फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी में 'सूर्यवंशम' उनकी इकलौती फिल्म है, 1999 में आई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

2024 में ही राजनीति में आईं रचना बनर्जी

रचना बनर्जी ने इसी साल राजनीति में कदम रखा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।

Image credits: Facebook
Hindi

एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं रचना बनर्जी

रचना बनर्जी एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। ओड़िया में उनकी पिछली फिल्म 'कुरुक्षेत्र' 2009 में आई और बंगाली में वे पिछली बार 'Hothat Ekdin' (2019) में दिखाई दी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

रियलिटी शो होस्ट कर चुकीं रचना बनर्जी

रचना बनर्जी ने 'डांस बांग्ला डांस' (सीजन 1 और 10), 'दीदी नं. 1' (सीजन 2 से 10) और 'नं. 1 दीदी ना दादा' और 'तुमी जे अमार' जैसे रियलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैं।

Image credits: Facebook

जानिए किन STARS ने चुनाव में पहली बार में हासिल की जीत, No.1 पर यह नाम

पर्यावरण का सबसे बेहतर नमूना है Akshay Kumar का 80Cr का बंगला, PHOTOS

इन 8 STARS की किस्मत पलटी Loksabha Chunav 2024 ने, अब देखें जलवा

मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई Mr & Mrs Mahi, जानें कुल कलेक्शन