बांग्लादेश की खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत फारिया मजहर को ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह गिरफ्तारी एक स्टूडेंट की हत्या की कोशिश के मामले में हुई है।
31 साल की नुसरत फारिया की गिरफ्तारी की खबर सुन उनके फैन्स को झटका लगा है। उन पर जो आरोप लगा है, वह सबको हैरान कर रहा है।
नुसरत फारिया बंगाली सिनेमा और बांग्लादेशी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें सुपरस्टार के तौर पर देखा जाता है।
नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत BTV डिबेट शो से डिबेटर के तौर पर की थी। 2010 और 2011 में वे वहां की डिबेट चैंपियन भी रही हैं।
बाद में नुसरत ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और टीवी पर कई कामर्शियल में वे नज़र आईं। उन्होंने ना केवल टीवी कमर्शियल, बल्कि रेडियो प्रोग्राम्स से भी पहचान बनाई है।
टीवी पर उन्होंने 'फेयर एंड हैंडसैम : द अल्टीमेट मैन' नाम का रियलिटी शो होस्ट किया। इसके बाद 2015 में बांग्लादेशी फिल्म 'आशिकी' से फिल्मों में कदम रखा।
नुसरत फारिया ने 'हीरो 420', 'बादशा : द डॉन', 'बिबाहो ओभिजान', 'ऑपरेशन सुंदरबन' और 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ नेशन' जैसी बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया है।
2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ नेशन' में वे शेख हसीना के रोल में दिखी थीं। यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक थी।