डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के साथ कई बार रेप, मारपीट और 3 बार जबरन एबॉर्शन कराने के मामले में अरेस्ट किया है।
सनोज मिश्रा वही डायरेक्टर है, जिन्होंने महाकुंभ से वायरल सेंसेशन बनीं मोनालिसा को हीरोइन बनाने हुए अपनी अगली फिल्म ''द डायरी ऑफ़ मणिपुर' ऑफर की।
सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने मोनालिसा भोंसले को इंदौर के पास महेश्वर स्थित उनके घर जाकर फिल्म के लिए कास्ट किया था।
बताया जाता है कि सनोज मिश्रा लगभग एक दशक से बॉलीवुड में काम कर रहा है। वो भोजपुरी फ़िल्में भी बनाता है। 2014 में उसने भोजपुरी की 'बेताब' का निर्देशन किया था।
सनोज मिश्रा ने 'गांधीगिरी' (2016), 'तराना : द ब्लैक स्टोरी' (2018), 'राम की जन्मभूमि' (2019), 'लफंगे नवाब' (2019), 'श्रीनगर' (2022), 'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' आदि निर्देशित की है।
सनोज मिश्रा राइटर भी है। उन्होंने द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल', 'शशांक', 'गजनवी' और 'श्रीनगर' जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।
सनोज मिश्रा राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव और मोनालिसा को लेकर 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' बना रहे हैं। उनकी एक अन्य फिल्म 'काशी टू कश्मीर' बनकर तैयार है।
बताया जाता है कि सनोज मिश्रा 45 साल के हैं। उनकी शादी हो चुकी है और उनका परिवार मुंबई में रहता है।