कौन हैं दिव्या सेठ? जिनकी इकलौती बेटी का 23 की उम्र में हुआ निधन
Hindi

कौन हैं दिव्या सेठ? जिनकी इकलौती बेटी का 23 की उम्र में हुआ निधन

एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन
Hindi

एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन

एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की 23 साल की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया। खुद दिव्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है।

Image credits: Instagram
कैसे हुआ दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन
Hindi

कैसे हुआ दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन

रिपोर्ट्स की मानें तो मिहिका शाह को पहले बुखार आया था और बाद में उन्हें दौरा पड़ा, जिसके चलते उनका निधन हो गया। मिहिका ने 5 अगस्त को अंतिम सांस ली।

Image credits: Instagram
दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं दिव्या सेठ
Hindi

दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं दिव्या सेठ

दिव्या दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं। वही सुषमा, जिन्होंने 'बोल राधा बोल', '1942 : अ लव स्टोरी', 'दाग : द फायर', 'धड़कन' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं दिव्या सेठ

दिव्या सेठ टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'हम लोग' जैसे TV शो और 'जब वी मेट', 'दिल धड़कने दो', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'आर्टिकल 370' जैसी फ़िल्में की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में भी नज़र आईं दिव्या सेठ

दिव्या सेठ को 'फितरत', 'सैंडविच फॉरएवर', 'द मैरिड वुमन', 'सिटी ऑफ़ ड्रीम्स' और 'दुरंगा' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिव्या सेठ की इकलौती बेटी थीं मिहिका सेठ

दिव्या सेठ की शादी सिद्धार्थ शाह से हुई थी। मिहिका शाह दिव्या और सिद्धार्थ की इकलौती बेटी थीं, जिनके निधन ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।

Image credits: Instagram

श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी नहीं इन STAR के ब्रेकअप से भी फैंस को लगा सदमा

क्यों Bangladesh में अब तक रिलीज हुई बस 5 हिंदी फिल्में, ये 3 STAR छाए

Ghudchadi Screening: 49 की रवीना टंडन ने ढाया कहर, ये CELEBS भी दिखें

2024 की TOP 10 मूवीज, इंडियन BO पर 3 ही 100Cr पार, लिस्ट में 2 FLOP भी