कौन हैं दिव्या सेठ? जिनकी इकलौती बेटी का 23 की उम्र में हुआ निधन
Bollywood Aug 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन
एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की 23 साल की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया। खुद दिव्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कैसे हुआ दिव्या सेठ शाह की बेटी का निधन
रिपोर्ट्स की मानें तो मिहिका शाह को पहले बुखार आया था और बाद में उन्हें दौरा पड़ा, जिसके चलते उनका निधन हो गया। मिहिका ने 5 अगस्त को अंतिम सांस ली।
Image credits: Instagram
Hindi
दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं दिव्या सेठ
दिव्या दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं। वही सुषमा, जिन्होंने 'बोल राधा बोल', '1942 : अ लव स्टोरी', 'दाग : द फायर', 'धड़कन' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं दिव्या सेठ
दिव्या सेठ टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'हम लोग' जैसे TV शो और 'जब वी मेट', 'दिल धड़कने दो', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'आर्टिकल 370' जैसी फ़िल्में की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इन वेब सीरीज में भी नज़र आईं दिव्या सेठ
दिव्या सेठ को 'फितरत', 'सैंडविच फॉरएवर', 'द मैरिड वुमन', 'सिटी ऑफ़ ड्रीम्स' और 'दुरंगा' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
दिव्या सेठ की इकलौती बेटी थीं मिहिका सेठ
दिव्या सेठ की शादी सिद्धार्थ शाह से हुई थी। मिहिका शाह दिव्या और सिद्धार्थ की इकलौती बेटी थीं, जिनके निधन ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।