Hindi

मिलिए 'द केरल स्टोरी' की निमाह से, सलमान खान संग कर चुकी हैं काम

Hindi

'द केरल स्टोरी' की निमाह

वैसे तो ' द केरल स्टोरी' में असली कहानी फातिमा बा (अदा शर्मा) की है, लेकिन इसमें निमाह के किरदार को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

'द केरल स्टोरी' में किसने निभाया 'निमाह' का किरदार?

'द केरल स्टोरी' में निमाह का किरदार एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने निभाया है,जो पहले दो फिल्मों 'AK VS AK' और 'विक्रम वेधा' में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

दिल्ली की रहने वाली हैं 'द केरल स्टोरी' की निमाह

'द केरल स्टोरी' की निमाह यानी योगिता बिहानी मूल रूप से नई दिल्ली की रहने वाली हैं। 27 साल की योगिता का जन्म 7 अगस्त 1995 को हुआ था।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

कंप्यूटर साइंस से ग्रैजुएट हैं योगिता बिहानी

योगिता बिहानी ने दिल्ली के सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

एक्ट्रेस बनने से पहले क्या करती थीं योगिता बिहानी

योगिता बिहानी एक्ट्रेस बनने से पहले मुंबई में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में सेल्स और मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर और फिर ट्रिलयो में मैनेजर रह चुकी हैं।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

योगिता बिहानी 2018 से एक्टिंग में आईं

2018 में सलमान खान के शो 'दस का दम' के लिए उनके साथ प्रोमो शूट करने वाली योगिता बिहानी बाद में एकता कपूर के शो 'दिल ही तो है' में दिखाई दी थीं।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

कपिल शर्मा संग काम कर चुकीं योगिता बिहानी

योगिता बिहानी कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, यह कोई शो नहीं है, बल्कि यह 'अलोन' टाइटल वाला म्यूजिक वीडियो है, जिसे गुरु रंधावा ने आवाज़ दी है।

Image credits: Yogita Bihani Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं योगिता बिहानी

योगिता बिहानी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, जहां वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.25 लाख फॉलोअर्स हैं।

Image Credits: Yogita Bihani Instagram