वैसे तो ' द केरल स्टोरी' में असली कहानी फातिमा बा (अदा शर्मा) की है, लेकिन इसमें निमाह के किरदार को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
'द केरल स्टोरी' में निमाह का किरदार एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने निभाया है,जो पहले दो फिल्मों 'AK VS AK' और 'विक्रम वेधा' में काम कर चुकी हैं।
'द केरल स्टोरी' की निमाह यानी योगिता बिहानी मूल रूप से नई दिल्ली की रहने वाली हैं। 27 साल की योगिता का जन्म 7 अगस्त 1995 को हुआ था।
योगिता बिहानी ने दिल्ली के सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है।
योगिता बिहानी एक्ट्रेस बनने से पहले मुंबई में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में सेल्स और मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर और फिर ट्रिलयो में मैनेजर रह चुकी हैं।
2018 में सलमान खान के शो 'दस का दम' के लिए उनके साथ प्रोमो शूट करने वाली योगिता बिहानी बाद में एकता कपूर के शो 'दिल ही तो है' में दिखाई दी थीं।
योगिता बिहानी कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, यह कोई शो नहीं है, बल्कि यह 'अलोन' टाइटल वाला म्यूजिक वीडियो है, जिसे गुरु रंधावा ने आवाज़ दी है।
योगिता बिहानी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, जहां वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.25 लाख फॉलोअर्स हैं।