प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा भोसले अब हीरोइन बन गई हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लिया है।
नशीली आंखों वाली मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' में बतौर एक्ट्रेस देखा जाएगा। सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी है।
सनोज ने बताया कि उन्होंने मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म में कास्ट किया। उन्होंने बताया कि मोनालिसा इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली हैं और सीधी-सादी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
सनोज मिश्रा ने यह भी बताया कि 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' में मोनालिसा के अपोजिट राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बतौर हीरो नज़र आएंगे।
सनोज मिश्रा बॉलीवुड डायरेक्टर हैं। उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करते एक दशक से ज्यादा हो चुका है। 2014 में उन्होंने अजय कुमार झा संग भोजपुरी फिल्म 'बेताब' का निर्देशन किया था।
सनोज ने 'गांधीगिरी' (2016), 'तराना : द ब्लैक स्टोरी' (2018), 'राम की जन्मभूमि' (2019), 'लफंगे नवाब' (2019), 'श्रीनगर' (2022), द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं।
सनोज मिश्रा डायरेक्टर के साथ राइटर भी हैं और 'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल', 'शशांक', 'गजनवी' और 'श्रीनगर' जैसी फिल्मों के निर्देशन के साथ इनकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।
सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' के अलावा 'काशी टू कश्मीर' भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म बनकर तैयार हो गई है और इसी साल रिलीज भी हो सकती है।