कौन हैं सनोज मिश्रा, जिन्होंने कुंभ की सनसनी मोनालिसा को बनाया हीरोइन
Hindi

कौन हैं सनोज मिश्रा, जिन्होंने कुंभ की सनसनी मोनालिसा को बनाया हीरोइन

कुंभ मेले की वायरल लड़की बनी हीरोइन
Hindi

कुंभ मेले की वायरल लड़की बनी हीरोइन

प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा भोसले अब हीरोइन बन गई हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लिया है।

Image credits: Social Media
किस फिल्म में नज़र आएंगी नशीली आंखों वाली मोनालिसा
Hindi

किस फिल्म में नज़र आएंगी नशीली आंखों वाली मोनालिसा

नशीली आंखों वाली मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' में बतौर एक्ट्रेस देखा जाएगा। सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी है।

Image credits: Social Media
मोनालिसा के घर जाकर सनोज मिश्रा ने किया उन्हें कास्ट
Hindi

मोनालिसा के घर जाकर सनोज मिश्रा ने किया उन्हें कास्ट

सनोज ने बताया कि उन्होंने मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म में कास्ट किया। उन्होंने बताया कि मोनालिसा इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली हैं और सीधी-सादी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनालिसा के साथ फिल्म में हीरो कौन होगा?

सनोज मिश्रा ने यह भी बताया कि 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' में मोनालिसा के अपोजिट राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बतौर हीरो नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाले सनोज मिश्रा हैं कौन?

सनोज मिश्रा बॉलीवुड डायरेक्टर हैं। उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करते एक दशक से ज्यादा हो चुका है। 2014 में उन्होंने अजय कुमार झा संग भोजपुरी फिल्म 'बेताब' का निर्देशन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके सनोज मिश्रा

सनोज ने 'गांधीगिरी' (2016), 'तराना : द ब्लैक स्टोरी' (2018), 'राम की जन्मभूमि' (2019), 'लफंगे नवाब' (2019), 'श्रीनगर' (2022), द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर के साथ राइटर भी हैं सनोज मिश्रा

सनोज मिश्रा डायरेक्टर के साथ राइटर भी हैं और 'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल', 'शशांक', 'गजनवी' और 'श्रीनगर' जैसी फिल्मों के निर्देशन के साथ इनकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सनोज मिश्रा की अपकमिंग फ़िल्में

सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' के अलावा 'काशी टू कश्मीर' भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म बनकर तैयार हो गई है और इसी साल रिलीज भी हो सकती है।

Image credits: Social Media

6 Star Kids को करण जौहर ने किया लॉन्च, अब इस सुपरस्टार के बेटे का नंबर

तेरा फूफा...Paatal Lok Season 2 के 8 जबरदस्त डायलॉग्स!

कैसे और क्यों हुई महात्मा गांधी की हत्या? ये 6 फ़िल्में खोलती हैं राज

फरवरी में आ रहीं साउथ की ये 15 शानदार फ़िल्में, 7 तो एक साथ रिलीज होंगी