'स्त्री 2' में कौन बना सरकटा? अक्षय कुमार नहीं तो किसने फैलाया आतंक?
Bollywood Aug 18 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की तूफानी कमाई
श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ़्तार से आगे बढ़ते हुए 3 दिन में 140 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्त्री 2' के सरकटा की हो रही खूब चर्चा
'स्त्री 2' में सरकटा की खूब चर्चा हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सरकटा का किरदार किसने निभाया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अक्षय कुमार बने हैं 'स्त्री 2' में सरकटा?
लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार ने 'स्त्री 2' में सरकटा का रोल निभाया है। लेकिन यह सच नहीं है। फिल्म में अक्षय कुमार का रोल सरकटा के वंशज का है।
Image credits: Social Media
Hindi
तो फिर सरकटा का रोल आखिर किसने किया है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सरकटा का रोल किसी एक्टर ने नहीं किया, बल्कि यह किरदार कंप्यूटर के जरिए विजुअल इफेक्ट्स से तैयार किया गया है। ठीक वैसे ही, जैसे 'मुंज्या' का किरदार बनाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कहां से आया 'स्त्री 2' में सरकटा का किरदार?
सरकटा का किरदार उत्तराखंड के लैंसडाउन की एक लोककथा से लिया गया है। इसके मुताबिक़, ब्रिटिश सैनिक वार्डल की आत्मा बिना सिर वाले भूत के रूप में लैंसडाउन की रक्षा करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्त्री 2' के अगले पार्ट में मुख्य विलेन होंगे अक्षय कुमार?
'स्त्री 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में यह स्पष्ट किया गया है कि अक्षय कुमार इसके अगले पार्ट में मुख्य विलेन के रोल में नज़र आएंगे। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा डिटेल अभी आनी बाकी है।