Hindi

Exclusive: गहना वशिष्ठ ने शेयर कीं अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें

सोशल मीडिया एनफ्लूएंसर फैजान अंसारी से 'फिल्मी निकाह' के कारण कंट्रोवर्सी में घिरीं गहना वशिष्ठ ने अपने बॉयफ्रेंड का खुलासा कर दिया है

Hindi

कौन है गहना वशिष्ठ का बॉयफ्रेंड?

गहना वशिष्ठ के बॉयफ्रेंड का नाम राम वाधवा है, जो मुंबई में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त के बिजनेस से जुड़े हैं

Image credits: Our own
Hindi

अपने लिए दूल्हा ढूंढ़ते हुए राम से मिली थीं गहना

गहना और राम शादी.कॉम के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे, गहना अपने लिए दूल्हा ढूंढ़ रही थीं

Image credits: Our own
Hindi

गहना को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे राम

राम वाधवा 2011 से गहना वशिष्ठ को जानते हैं, वे सोशल मीडिया पर गहना को फॉलो करते आए थे

Image credits: Our own
Hindi

पहली डेटिंग के बाद शिर्डी दर्शन करने गए थे राम-गहना

राम वाधवा और गहना वशिष्ठ पहली ही डेटिंग के बाद एक साथ शिर्डी दर्शन करने गए थे

Image credits: Our own
Hindi

राज कुंद्रा केस में राम ने गहना को जेल से छुड़वाया था

राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में गहना को जेल से निकलवाने वाले शख्स राम ही हैं

Image credits: Our own
Hindi

बुरे समय में राम ही बने थे गहना का सहारा

गहना जब जेल में थीं, तब राम वाधवा ने उनके लिए वकील करने से लेकर बाकी मदद की थीं

Image credits: Our own
Hindi

गहना जब बेरोजगार थीं, तब राम ने दी शरण

22 जून, 2021 को जेल से छूटने के बाद गहना वशिष्ठ के पास कोई काम नहीं था, तब राम ने उन्हें अपने घर में जगह दी

Image credits: Our own
Hindi

जेल के बाहर गहना के लिए केक लेकर पहुंचे थे राम

राज कुंद्रा केस में बेल मिलने पर जेल से छूटीं गहना वशिष्ठ के लिए राम भायकला जेल के बाहर केक लेकर पहुंचे थे 

Image credits: Our own
Hindi

क्या आपको पता है कि डायबिटीज रोगी हैं गहना?

गहना को 2011 में शुगर का पता चला था, उन्हें इन्सूलिन इंजेक्शन लेना पड़ता है

Image credits: Our own

परफेक्ट फैशनिस्ट है कियारा अडवाणी, ये 10 PHOTOS है सबूत

बेटी सुहाना संग स्क्रीन शेयर करेंगे SRK, सामने आई फिल्म की डिटेल

मलाइका अरोड़ा ने 12 साल बड़े अर्जुन कपूर पर इस अंदाज में लुटाया प्यार

संजू से दम मारो दम तक, इन फिल्मों में दिखाया नशे की दुनिया का काला सच