कौन थी T-Series के मालिक की इकलौती बेटी तिशा, जिनकी 21 साल में हुई मौत
Bollywood Jul 19 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
नहीं रहीं भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार नहीं रहीं। लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Image credits: Instagram
Hindi
कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी थीं तिशा कुमार
तिशा कुमार भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी थीं। वही, कृष्ण कुमार, जो म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के को-ओनर भी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कितने साल की थीं कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार?
रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की उम्र अभी महज 21 साल की थी और जर्मनी में उनका इलाज चल रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
किस बीमारी से जूझ रही थीं कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार?
बताया जा रहा है कि तिशा कुमार कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया।
Image credits: Instagram
Hindi
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने की तिशा कुमार की मौत की पुष्टि
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि तिशा कुमार का निधन एक बीमारी से लंबे संघर्ष के बाद कल (18 जुलाई) को हुआ। परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है, उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।
Image credits: Instagram
Hindi
तिशा के पिता कृष्ण कुमार ने कई फ़िल्में प्रोड्यूस की
कृष्ण कुमार ने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर 'रेडी', 'डार्लिंग', 'एयरलिफ्ट', 'सत्यमेव जयते', 'भूल भुलैया 2 और 'एनिमल' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
तिशा के मामा भी फेमस म्यूजिक कम्पोजर
तिशा के मामा अजीत सिंह म्यूजिक कंपोजर और मौसी नताशा सिंह एक्ट्रेस हैं। कृष्ण कुमार ने अजीत और नताशा की बेटी तान्या सिंह से शादी की थी।