Hindi

5 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 250 CR, विदेशों में बनाया रिकॉर्ड

Hindi

रणबीर कपूर की सास की फिल्म ने की बंपर कमाई

एनिमल स्टारर एनिमल मूवी इस समय बॉक्स ऑफिस जमकर धूम मचा रही है। हालांकि साल 2001 में उनकी सासू मां सोनी राजदान की फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

मानसून वेडिंग हुई थी सुपरहिट

मानसून वेडिंग बेहद कम बजट में बनी थी । इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था, बावजूद इस फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए रिकॉर्ड भी बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

मानसून वेडिंग में हीं था कोई बड़ा स्टार

सबसे खास बात ये है कि शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास और रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार्स के बिना भी इस फिल्म ने ये अचीवमेंट हासिल की है।

Image credits: social media
Hindi

सुपरस्टार के बिना फिल्ट हुई हिट

सबसे खास बात ये है कि शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास और रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार्स के बिना भी इस फिल्म ने ये अचीवमेंट हासिल की है।

Image credits: social media
Hindi

मीरा नायर ने प्रोड्यूस की थी Monsoon Wedding

Monsoon Wedding को आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोग पसंद करते हैं । इसके कंटेंट की आज भी काफी तारीफ की जाती है । ये भारत के बाहर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म थी।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म ने कमाए 250 करोड़

5 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी मानसून वेडिंग फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन  250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी ।

Image credits: social media
Hindi

मानसून वेडिंग की स्टारकास्ट

मानसून वेडिंग में नसीरुद्दीन शाह, शेफाली शाह, विजय राज, रजत कपूर, सोनी राजदान, तिलोत्तमा शोम और रणदीप हुडा ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिकी फिल्म मेकर की इनबॉल्वमेंट

मॉनसून वेडिंग पंजाबी-हिंदू फैमिली पर बेस्ड थी । इस फिल्म में अमेरिकी प्रोड्यूसर ने भी सपोर्ट किया था । उस वक्त इसे विदेशों में बहुत पसंद किया था ।

Image credits: social media
Hindi

म्यूजिक ट्रेक भी हुए थे सुपरहिट

मानसून वेडिंग का प्रीमियर 2001 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के मार्चे डु फिल्म सेक्शन में हुआ था । अप्रैल 2014 में ब्रॉडवे पर फिल्म पर बेस्ड मूवी के गाने भी सुपरहिट हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

मानसून वेडिंग की अचीवमेंट

साल 2017 में इंडीवायर ( IndieWire ) द्वारा मॉनसून वेडिंग को 21वीं सेंचुरी की 19वीं बेस्ट फिल्म के तौर पर नॉमिनेट किया गया था।

Image credits: social media

दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली 6 फिल्म, TOP पर Animal नहीं

Animal रणबीर कपूर ने इस साल के 2 सुपरस्टार्स को दी मात, बनाए 6 रिकॉर्ड

फिरंगी लड़के की दुल्हन बनेंगी मनीषा रानी! पापा को दिया शॉक्ड

रणबीर कपूर की 10 मूवी का कुल कलेक्शन Animal की 2 दिन की कमाई से भी कम