14 साल, 14 फिल्में बस 1 HIT, 3 साल से बेकार सलमान खान की FLOP हीरोइन
Bollywood May 14 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
36 साल की हुईं जरीन खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 36 साल की हो गई हैं। जरीन का जन्म 1987 में मुंबई में हुआ था। उनके ओवरऑल करियर की बता करें तो वो खास नहीं रहा।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान संग किया था डेब्यू
जरीन खान ने 2010 में आई फिल्म वीर से डेब्यू किया था। सलमान खान की इस फिल्म में जरीन को देखते ही लोगों को कैटरीना कैफ की याद आ गई थी। कईयों का कहना था कि वे हिट होगी।
Image credits: instagram
Hindi
जरीन खान का करियर
डेब्यू करने के बाद जरीन खान को सलमान खान ने अपनी फिल्म रेडी में एक डांस नंबर करने का मौका किया। 2012 में ने वे हाउसफुल 2 में नजर आई। इस फिल्म में भी उनका कैमियो जैसा ही था।
Image credits: instagram
Hindi
जरीन खान की 1 HIT
जरीन खान ने अपने करियर में एक हिट फिल्म हेट स्टोरी 3 दी। इस फिल्म में जरीन ने खुद को जमकर एक्सपोज भी किया था। 20 करोड़ की फिल्म ने करीब 60 करोड़ का बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
लगातार FLOP जरीन खान
जरीन खान अपने 14 साल के फिल्मी करियर में लगातार फ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने अक्सर 2, 1921, हम भी अकेले तुम भी अकेले सहित 14 फिल्में की।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ फिल्में भी की जरीन खान ने
बॉलीवुड के साथ जरीन खान ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, बॉलीवुड की तरह ही वे साउथ इंडस्ट्री में भी अपना नाम बनाने में सफल नहीं रही।
Image credits: instagram
Hindi
3 साल से बेकार जरीन खान
जरीन खान 2021 के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई। इतना ही नहीं उनके पास फिलहाल किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी नहीं है।