Hindi

सैंडिल से ज्यादा कीमती हूं! Zeenat Aman ने कंपनियों को लिया आड़े हाथों

Hindi

जीनत अमान सोशल मीडिया पोस्ट से करती हैं विज्ञापन

बॉलीवुड डीवा जीनत अमान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड एंडोर्समेंट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कंपनियों पर भड़कीं जीनत अमान

जीनत अमान ने बड़ी कंपनियों और इनबॉक्स में आने वाले ऑफर पर नाराजगी जताई है।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान की दो टूक

जीनत ने लिखा, “थैंक्स, लेकिन नो थैंक्स। मैं आपको अपनी सही कीमत तो नहीं बता सकती, इतना पता है कि मुझे बहुत कम आंका जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान ने ऑफर देने वालों को लताड़ा

वेटरन एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ सस्ते ब्रांड इनबॉक्स में ढेर सारे ऑफर शेयर करते हैं। इसमें ना कोई ऑनेस्टी होती है, ना कोई पेमेंट डिटेल, हद है।

Image credits: instagram
Hindi

बड़ी कंपनियां नहीं करती सही पेमेंट

जीनत ने "बेहद कम फीस" पेशकश करने वाले मल्टीमिलियन-डॉलर ब्रांडों को भी निशाने पर लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि ये कंपनियां मिनिमम पेमेंट के बाद सपोर्ट करने की उम्मीद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान ने कंपनियों को और क्या कहा...

जीनत अमान ने ब्रांडेड कंपनियों से कहा- माफ कीजिए, हमारी वैल्यू “designer handbag” या “high-heel shoe.” की कीमत से ज्यादा है।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान ने फैंस से पूछी उनकी राय

जीनत अमान ने अपने फॉलोअर्स और सेलेब्रिटी से इस मुद्दे पर अपनी राय शेयर करने को कहा है। उन्होंने लिखा - Your turn. Tell me your story.

Image credits: instagram

फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण ने किया टॉप, पीछे हो गए SRK-प्रभास

Ananya Pandey ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन लोगों के उड़ जाएंगे होश

सिंगर, एक्टर ने तोड़ी 22 साल पुरानी शादी, पत्नी की सहेली पर हुए फिदा

तिशा कुमार का चौथा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनिल-बॉबी और ये CELEBS