वो 10 फ़िल्में, जो एक ही नाम से बनीं, लेकिन BO पर हिट बस इतनी ही रहीं!
Hindi

वो 10 फ़िल्में, जो एक ही नाम से बनीं, लेकिन BO पर हिट बस इतनी ही रहीं!

टाइटल, जिस पर बन चुकीं 10 फ़िल्में
Hindi

टाइटल, जिस पर बन चुकीं 10 फ़िल्में

'किस्मत' फिल्मों का वो टाइटल है, जिस पर बनी ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। हम इसी टाइटल पर बनी 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमे से सिर्फ 4 हिट रही हैं।

Image credits: Social Media
1. किस्मत (1943)
Hindi

1. किस्मत (1943)

ज्ञान मुखर्जी निर्देशित यह मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। सिर्फ 2 लाख रुपए में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.65 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में अशोक कुमार और मुमताज शांति मुख्य भूमिका में थे।

Image credits: Social Media
2.किस्मत (1968)
Hindi

2.किस्मत (1968)

मनमोहन देसाई निर्देशित इस फिल्म में बिस्वजीत, बबिता और हेलन की मुख्य भूमिका थी। यह बॉक्स ऑफिस एवरेज रही थी। 60 लाख में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.40 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. किस्मत (1995)

गोविंदा और ममता कुलकर्णी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन हर्मेश मल्होत्रा ने किया था। लगभग 2.75 करोड़ में बनी यह फिल्म भारत में 2.62 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.किस्मत (2004)

गुड्डू धनोआ ने इस डिजास्टर फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका थी। 7 करोड़ में बनी यह फिल्म भारत में 4.91 करोड़ पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.किस्मत (2007)

यह नेपाली फिल्म है, जिसका निर्देशन उज्वल घिमिरे ने किया था और बिराज भाटिया, जीतू नेपाल और नीर बिक्रम सिंह की इसमें मुख्य भूमिका थी। फिल्म BO पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6.किस्मत (2013)

यह पाकिस्तानी फिल्म है, जिसमें अजब गुल, मोअम्मर राणा और रीमा की मुख्य भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. किस्मत (2016)

शानावास के बावाकुट्टे ने इस मलयालम फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। शाने निगम और श्रुति मेनन स्टारर यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

8.किस्मत (2018)

यह कन्नड़ फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय राघवेन्द्र ने किया है और वे ही इसके लीड हीरो है। यह मलयालम फिल्म 'Neram' की रीमेक थी और यह कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

9. किस्मत (2018)

यह पंजाबी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जगदीप सिद्धू निर्देशित और सरगुन मेहता और एमी विर्क स्टारर यह फिल्म 2018 की दूसरी सबसे कमाऊ पंजाबी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

10.किस्मत (2024)

यह 2024 की तेलुगु भाषा की फ्लॉप कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीनाथ बेदिनेनी ने किया और नरेश अगस्त्य, अभिनव गोमालन, विश्वदेव रचकोंडा और रिया सुमन इसमें लीड रोल में थे।

Image credits: Social Media

Sofia Ansari को नहीं लग रही सर्दी, बाथरूम से शेयर कर दीं ऐसी पिक्स

मॉडल से साध्वी बनी ये हसीना पहुंची महाकुंभ, देखें 8 ग्लैमरस PHOTOS

एक्ट्रेस ही नहीं, बिना मेकअप एक्टर्स भी होते हैं बेहाल, देखे 8 सबूत!

वो 8 हीरो, जिन्होंने नहीं की किसी फिल्म की रीमेक, कहलाते हैं सुपरस्टार