Hindi

वो 8 फ़िल्में, जो एक ही नाम से बनी, एक को छोड़ सब हुईं HIT

Hindi

एक ही नाम से बनी 8 फ़िल्में

8 फ़िल्में ऐसी हैं, जो एक ही नाम से बन चुकी हैं और इनमें से सिर्फ एक डिजास्टर रही है। यह फ़िल्मी टाइटल है 'कठपुतली'। जानिए इस नाम से बनी सभी 8 फिल्मों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

1. पहली बार 1957 में बनी थी 'कठपुतली'

1957 में आई 'कठपुतली' हिट रही थी। फिल्म में वैजयंतीमाला और बलराज शाहनी की मुख्य भूमिका थी। यह डायरेक्टर अमिया चक्रवर्ती की आखिरी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2.1971 में भी बनी थी 'कठपुतली'

यह डायरेक्टर बृज की फिल्म थी, जिसमें जीतेंद्र और मुमताज़ की मुख्य भूमिका थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3.2006 में आई 'कठपुतली' डिजास्टर रही

फिल्म को संजय खन्ना ने डायरेक्ट किया था। इसमें मिलिंद सोमण, युक्ता मुखी, मिंक सिंह और समीर धर्माधिकारी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.2021 में आई थी नेपाली फिल्म 'कठपुतली'

यह नेपाली हॉरर फिल्म थी, जिसका निर्देशन भीमसेन माला ने किया था और इसमें करमा शक्या, शिल्पा मसकी और सुबाना थापा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका थी। यह फिल्म हिट साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में आई कठपुतली सुपरहिट रही

2022 में कठपुतली (cuttputlli) नाम से थ्रिलर फिल्म आई, जिसमें अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। डायरेक्ट OTT पर रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'कठपुतली' नाम से 2 शॉर्ट फ़िल्में और 1 डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी

'कठपुतली' राजस्थान का पपेट थिएटर है। इस नाम से 2016 और 2017 में 2 शॉर्ट फ़िल्में और एक डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी है।  इन सभी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

Image credits: Social Media

कौन है Divya Prabha जिनका गंदा वीडियो हुआ लीक

Actor बनने से पहले डॉक्टर थे ये 8 Celeb, लिस्ट में Pushpa 2 का STAR भी

भारत की पॉपुलर हीरोइन की लिस्ट आई सामने, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा

खूबसूरती की चाहत में कराई सर्जरी, चेहरा ऐसा बिगड़ा कि पहचानना मुश्किल