Hindi

Ramayana, महाभारत से बड़ा हिट सीरियल, 110 करोड़ दर्शक, सालों से No 1

Hindi

बेवॉच के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Guinness Book of World Records ) के मुताबिक, अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बेवॉच ( Baywatch )  है।

Image credits: social media
Hindi

बीच पर लोगों की लाइफ बचाने की स्टोरी पर बेस्ड

बेवॉच, लॉस एंजिल्स के बीच ( समुद्र तटों) पर लाइफगार्ड्स की लाइफ पर बेस्ड सीरियल है ।

Image credits: social media
Hindi

बेवॉच को मिले बिलियन व्यूअर

गिनीज़ बुक के मुताबिक, “अपनी पॉप्युलैरिटी के पीक ( 1996) पर बेवॉच को 142 देशों में 1.1 बिलियन ( 110 करोड़ ) से ज्यादा दर्शकों ने देखा था।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के ज्यादातर देशों में देखा गया बेवॉच

बेवॉच को 44 लैंग्वेज में डब किया गया था । इस शो को 148 देशों में देखा गया, दुनियाभर के दर्शक अपनी भाषा में ये सीरियल देखते थे।

Image credits: social media
Hindi

भारत का सबसे पॉप्युलर शो है रामायण

भारत में, सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में रामायण और महाभारत है। इन दोनों शो की टोटल  व्यूअरशिप अपने पीक टाइम पर 16 करोड़ थी।

Image credits: social media
Hindi

बेवॉच के दर्शकों का नहीं कोई मुकाबला

रामायण, उत्तर रामायण, महाभारत की टोटल व्यूयरशिप बेवॉच की सातवें हिस्से के बराबर भी नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंडस भी नहीं दे पाया टक्कर

बेवॉच की रिलीज़़ के दौरान फ्रेंड्स सीरियल रिलीज़ हुआ था, बेहद पॉप्युलर इस शो ( पहली बार दिखाए जाने के बाद ) के दर्शकों की संख्या आधी भी नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

स्क्विड गेम भी बहुत पीछे

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली कोरियाई सीरियल स्क्विड गेम को 142 मिलियन लोगों ने देखा है। जो लगभग 40-50 करोड़ लोग हैं। ये भी बेवॉच से बहुत पीछे है।  

Image credits: social media
Hindi

पूरी दुनिया में थे पामेला एंडरसन के फैंस

Baywatch में Pamela Anderson, Alexandra Paul,, ग्रेगरी एलन विलियम्स, जेरेमी जैक्सन, पार्कर स्टीवेन्सन, डेविड चोकाची जैसे दिग्गज कलाकार थे।

Image Credits: social media