गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Guinness Book of World Records ) के मुताबिक, अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बेवॉच ( Baywatch ) है।
बेवॉच, लॉस एंजिल्स के बीच ( समुद्र तटों) पर लाइफगार्ड्स की लाइफ पर बेस्ड सीरियल है ।
गिनीज़ बुक के मुताबिक, “अपनी पॉप्युलैरिटी के पीक ( 1996) पर बेवॉच को 142 देशों में 1.1 बिलियन ( 110 करोड़ ) से ज्यादा दर्शकों ने देखा था।
बेवॉच को 44 लैंग्वेज में डब किया गया था । इस शो को 148 देशों में देखा गया, दुनियाभर के दर्शक अपनी भाषा में ये सीरियल देखते थे।
भारत में, सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में रामायण और महाभारत है। इन दोनों शो की टोटल व्यूअरशिप अपने पीक टाइम पर 16 करोड़ थी।
रामायण, उत्तर रामायण, महाभारत की टोटल व्यूयरशिप बेवॉच की सातवें हिस्से के बराबर भी नहीं थी।
बेवॉच की रिलीज़़ के दौरान फ्रेंड्स सीरियल रिलीज़ हुआ था, बेहद पॉप्युलर इस शो ( पहली बार दिखाए जाने के बाद ) के दर्शकों की संख्या आधी भी नहीं थी।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली कोरियाई सीरियल स्क्विड गेम को 142 मिलियन लोगों ने देखा है। जो लगभग 40-50 करोड़ लोग हैं। ये भी बेवॉच से बहुत पीछे है।
Baywatch में Pamela Anderson, Alexandra Paul,, ग्रेगरी एलन विलियम्स, जेरेमी जैक्सन, पार्कर स्टीवेन्सन, डेविड चोकाची जैसे दिग्गज कलाकार थे।