आलिया भट्ट देर रात एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। बिना मेकअप दिखी आलिया ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
बिना मेकअप स्पॉट हुईं हिना खान
हिना खान एयरपोर्ट पर अपने लगैज के साथ नजर आई। इस दौरान वह बिना मेकअप थी।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
ब्वयॉफ्रेंड के साथ हिना खान
हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान वह थोड़ा कैमरामैन से बचती भी नजर आईं।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
बिन मेकअप स्पॉट हुई शहनाज गिल
शहनाज गिल भी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने बिल्कुल भी मेकअप नहीं कर रखा था। हालांकि, उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
शमिता शेट्टी बिना मेकअप आईं नजर
शमिता शेट्टी भी बीती रात बिना मेकअप नजर आई। इस दौरान उन्होंने चश्मा लगा रखा था और उनके हाथ में एक पर्स भी था।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
सरगुन मेहता को बिना मेकअप पहचानना मुश्किल
टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता बिना मेकअप नजर आई। इस दौरान जैसे ही कैमरामैन ने उनकी फोटोज क्लिक की तो उन्होंने बचने की कोशिश की।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
कैमरामैन को देखते ही भागी सरगुन मेहता
बिना मेकअप सरगुन मेहता ने खुद को कैमरामैन से बचाने के लिए दौड़ लगा दी। हालांकि, फिर भी उनकी फोटोज क्लिक कर ली गईं।
Image credits: virendra chawla instagram
Hindi
गदर की 'सकीना' अमिषा पटेल
अमिषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर को लेकर जमकर लाइमलाइट बंटोर रही है। हाल ही में वह अपनी फिल्म देखने पहुंची थी, जहां उन्हें बिना मेकअप स्पॉट किया गया।