Hindi

बच्चन परिवार vs ऐश्वर्या, अनंत की शादी में 3 दिन मिले मनमुटाव के सबूत

Hindi

अंबानी के इवेंट में पहुंची पूरी बच्चन फैमिली

अनंत अंबानी वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई से शुरु हुई थी। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह, 14 जुलाई को मंगल उत्सव में बच्चन फैमिली ने शिरकत की थी ।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली ने बनाई दूरियां

अंबानी के इंवेट में ऐश्वर्या राय भी पहुंची, लेकिन वे और बच्चन फैमिली साथ नज़र नहीं आए। 

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

एक फ्रेम में दिखी पूरी बच्चन फैमिली, ऐश्वर्या रहीं नदारद

वेडिंग डे यानि 12 जुलाई को अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, नव्या नवेली, अगस्तया नंदा तो  एक फ्रेम में नज़र आए, लेकिन ऐश्वर्या राय इस फैमिली फोटो से दूर रहीं।

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

ऐश्वर्या, आराध्या ने दिए अलग से पोज

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या ने बच्चन फैमिली के आने के बाद अनंत की वेडिंग सेरेमनी में एंट्री की, मां - बेटी ने एक बार भी बच्चन फैमिली के नजदीक जाने की कोशिश नहीं की।

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

अमिताभ, जया से दूर ही रहीं ऐश्वर्या

12,13 और 14 जुलाई को तीन दिन चले इवेंट में एक बार भी ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन की फैमिली साथ में नज़र नहीं आई ।

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

पति से नहीं ससुराल से चल रही ऐश्वर्या की अनबन ?

13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह में एक मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन साथ बैठे नज़र आए थे। इससे ये तो पता चलता है कि उनका पति अभिषेक के साथ झगड़ा नहीं है। 

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

आराध्या, ऐश्वर्या हुईं मुंबई से रवाना

इवेंट के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान अभिषेक बच्चन नज़र नहीं आए।

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

बच्चन फैमिली से नाराज़ हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन और बच्चन फैमिली के बीच  बीते कुछ समय से मनमुटाव की बातें की जा रही हैं। 

Image credits: @varinder chawla instagram
Hindi

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद ?

अमिताभ बच्चन द्वारा अपना प्रतीक्षा बंगला श्वेता बच्चन को गिफ्ट किए जाने के बाद से ही ऐश्वर्या राय की नाराज़गी बढ़ गई है।

Image credits: Varinder Chawla

Anant-Radhika के रिसेप्शन में रहा इन 10 कपल का जलवा, सब एक से बढ़कर एक!

रिसेप्शन लुक में खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट, लेकिन इस बात पर भड़के लोग

Monalisa ने किया Monsoon को एंजॉय, छोटी सी ड्रेस में दिए Killer पोज

वो 10 बड़े चेहरे, जो अनंत-राधिका के रिसेप्शन में सबसे पहले पहुंचे!