Hindi

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके बने 7 रीमेक, सब के सब ब्लॉकबस्टर

Hindi

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बनाए कई स्टार

1978 में रिलीज हुई 'डॉन' अमिताभ बच्चन की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसकी रीमेक में काम कर कई स्टार बन गए हैं। जानिए डॉन की सभी रीमेक के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

एक साल बाद ही बन गई थी 'डॉन' की पहली रीमेक

'डॉन' की सबसे पहली रीमेक 1979 में तेलुगु में 'युगांधर' नाम से बनी थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में NTR, जयसुधा और जया मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1980 में 'डॉन' का दूसरी रीमेक बनी

'डॉन' की दूसरी रीमेक 1980 में तमिल में 'Billa' नाम से बनी। रजनीकांत इसके लीड हीरो थे। यह इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि इसने रजनी को साउथ का टॉप स्टार बना दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

'डॉन' की मलयालम रीमेक 'Shobaraj' नाम से बनी

1986 में 'डॉन' की मलयालम रीमेक 'Shobaraj'नाम से रिलीज हुई। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मोहनलाल और माधवी की मुख्य भूमिका थी

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान ने भी बना डाली 'डॉन' की रीमेक

1991 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म 'कोबरा' 'डॉन' की रीमेक थी। सुल्तान राही और नादिरा स्टारर यह फिल्म पंजाबी में थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2006 में बॉलीवुड में ही बनी 'डॉन' की रीमेक

2006 में बॉलीवुड ने ही 'डॉन' की रीमेक उसी नाम से बना डाली। शाहरुख़ खान स्टारर यह फिल्म ओरिजिनल डॉन से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2007 में तमिल ने एक बार फिर बनाई 'डॉन' की रीमेक

2007 में अजीत कुमार स्टारर ब्लॉकबस्टर 'बिल्ला' इसी नाम से 1980 में आई रजनीकांत स्टारर फिल्म की रीमेक थी। जबकि हम पहले ही बता चुके कि रजनी की 'बिल्ला' 'डॉन' की रीमेक थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2009 में तेलुगु में फिर से बनी 'डॉन' की रीमेक

2009 में आई प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर 'बिल्ला' 'डॉन' की रीमेक ही थी। फिल्म में अनुष्का शेट्टी, नमिता, कृष्णन राजू और जयसुधा की भी अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'डॉन' और इसके रीमेक के सीक्वल भी आ चुके

2011 में शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' का सीक्वल 'डॉन 2' नाम से आया और ब्लॉकबस्टर रहा। 2012 में अजीत स्टारर 'बिल्ला' का प्रीक्वल 'बिल्ला 2' नाम से आया और यह भी हिट रहा।

Image credits: Social Media

इन 10 इंडियन मूवीज ने चीन में की सबसे ज्यादा कमाई, 2 हुईं 700 करोड़ पार

भूकंप पर बनी ये 10 दमदार फिल्में, एक की कहानी तो सच्ची घटना पर बेस्ड

डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस में सोफिया अंसारी ने कातिल अदाएं, बावले हुए फैंस

मकर संक्रांति-पोंगल पर सबसे बड़ा धमाका, एक साथ रिलीज हो रहीं 13 फ़िल्में