1978 में रिलीज हुई 'डॉन' अमिताभ बच्चन की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसकी रीमेक में काम कर कई स्टार बन गए हैं। जानिए डॉन की सभी रीमेक के बारे में...
'डॉन' की सबसे पहली रीमेक 1979 में तेलुगु में 'युगांधर' नाम से बनी थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में NTR, जयसुधा और जया मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
'डॉन' की दूसरी रीमेक 1980 में तमिल में 'Billa' नाम से बनी। रजनीकांत इसके लीड हीरो थे। यह इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि इसने रजनी को साउथ का टॉप स्टार बना दिया।
1986 में 'डॉन' की मलयालम रीमेक 'Shobaraj'नाम से रिलीज हुई। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मोहनलाल और माधवी की मुख्य भूमिका थी
1991 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म 'कोबरा' 'डॉन' की रीमेक थी। सुल्तान राही और नादिरा स्टारर यह फिल्म पंजाबी में थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।
2006 में बॉलीवुड ने ही 'डॉन' की रीमेक उसी नाम से बना डाली। शाहरुख़ खान स्टारर यह फिल्म ओरिजिनल डॉन से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी।
2007 में अजीत कुमार स्टारर ब्लॉकबस्टर 'बिल्ला' इसी नाम से 1980 में आई रजनीकांत स्टारर फिल्म की रीमेक थी। जबकि हम पहले ही बता चुके कि रजनी की 'बिल्ला' 'डॉन' की रीमेक थी।
2009 में आई प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर 'बिल्ला' 'डॉन' की रीमेक ही थी। फिल्म में अनुष्का शेट्टी, नमिता, कृष्णन राजू और जयसुधा की भी अहम् भूमिका थी।
2011 में शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' का सीक्वल 'डॉन 2' नाम से आया और ब्लॉकबस्टर रहा। 2012 में अजीत स्टारर 'बिल्ला' का प्रीक्वल 'बिल्ला 2' नाम से आया और यह भी हिट रहा।