क्या प्रेगनेंट हैं Katrina Kaif, Ambani wedding में दिखा बेबी बंप ?
Hindi

क्या प्रेगनेंट हैं Katrina Kaif, Ambani wedding में दिखा बेबी बंप ?

बॉलीवुड  का स्वीट कपल है विक्की और कैफ
Hindi

बॉलीवुड का स्वीट कपल है विक्की और कैफ

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल ( Katrina Kaif and Vicky Kaushal ) बॉलीवुड के क्यूट कपल में शुमार किए जाते हैं। दोनों को प्रायवेसी पसंद है।

Image credits: Instagram
विक्की कौशल, कैटरीना कैफ पहुंचे अंबानी की इवेंट में
Hindi

विक्की कौशल, कैटरीना कैफ पहुंचे अंबानी की इवेंट में

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 12 जुलाई शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत की थी।

Image credits: @viralbhayani instagram
बेहद खूबसूरत नज़र आए कैट और विक्की
Hindi

बेहद खूबसूरत नज़र आए कैट और विक्की

कैट गोल्डन बॉर्डर वाली खूबसूरत रेड साड़ी और फुल-स्लीव ब्लाउज में नजर आईं थीं, वहीं विक्की ने व्हाइट, गोल्डन शेरवानी में खुद को तैयार किया था।

Image credits: @viralbhayani instagram
Hindi

फैंस ने लगाया बेबी बंप का अंदाज़ा

कैटरीना कैफ ने बहुत ही सलीके से साड़ी पहनी थी, बावजूद इसके नेटीजन्स ने उनके बेबी बंप का अंदाज़ा लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

काफी संभल-संभल के चली कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ के स्लो अंदाज़ में चलने को भी नेटीजन्स ने नोटिस किया है। इसके पीछे उन्होंने एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने का अंदेशा जताया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लंदन ट्रिप पर भी उड़ी थी अफवाह

बीते कुछ समय पहले भी लंदन में विक्की कौशल, कैटरीना कैफ को स्पॉट किया गया था, इसके बाद उनकी प्रेगनेंसी की अफवाहें उड़ी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना की फिल्म बनी डिजास्टर

कैटरीना कैफ की आखिरी रिलीज विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस थी। ये फिल्म सुपरफ्लॉप हो गई थी । 

Image credits: Instagram

अनंत की शादी में ऐश्वर्या ने बनाई ससुराल से दूरी! बेटी संग अलग नज़र आईं

अनंत-राधिका की शादी में फैमिली संग रजनीकांत, ये Celebs भी सपरिवार दिखे

निक ने संभाला प्रियंका का लहंगा, अंबानी बरात में यूं दिखीं देसी गर्ल!

Ambani wedding में प्लांट लेकर पहुंचा एक्टर,कहां रह गया AP का दुपट्टा