Anant की जैकेट में लगा है असली GOLD, तो इससे सजा है Radhika का लहंगा
Entertainment news Jul 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ट्रेडिशनल लुक में क्लासी लगे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी है। इस मौके पर दोनों ट्रेडिशनल लुक में बेहद क्लासी लग रहे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस फैशन डिजाइनर ने बनाया अनंत-राधिका का आउटफिट
अनंत और राधिका के चेहरे पर शादी का ग्लो और खुशी साफ दिखाई दे रहा था। अनंत और राधिका ने अपनी संगीत सेरेमनी के लिए फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट को चुना।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसा था कपल का आउटफिट
संगीत सेरेमनी में अनंत ने ब्लू और गोल्डन आउटफिट पहना था, वहीं राधिका ने खूबसूरत लहंगा पहना था। वहीं लोगों को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आया।
Image credits: Social Media
Hindi
असली सोने से बनी अनंत की जैकेट
खबर आ रही है कि अनंत ने जो जैकेट पहनी थी उसमें असली सोने के तार से फूल बनाए गए थे। इसके साथ ही उस जैकेट पर के बटन भी हीरे और रूबी के थे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्रिस्टल से बना है राधिका का लहंगा
वहीं राधिका का लहंगे स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार किया गया था। इससे उनके आउटफिट का और हैवी लुक लग रहा था। हालांकि, उन्होंने अपने दुपट्टे को सिंपल रखा था।
Image credits: Social Media
Hindi
राधिका ने ऐसे कंप्लीट किया अपना लुक
इसके साथ ही राधिका ने अपने गले में भी डायमंड का खूबसूरत नेकलेस पहना था, जो उनके लुक में और चार चांद लगा था। ऐसे में कपल के यह आउटफिट्स तो लाखों के होंगे ही।