Hindi

Anant की जैकेट में लगा है असली GOLD, तो इससे सजा है Radhika का लहंगा

Hindi

ट्रेडिशनल लुक में क्लासी लगे अनंत-राधिका

​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी है। इस मौके पर दोनों ट्रेडिशनल लुक में बेहद क्लासी लग रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फैशन डिजाइनर ने बनाया अनंत-राधिका का आउटफिट

​अनंत और राधिका के चेहरे पर शादी का ग्लो और खुशी साफ दिखाई दे रहा था। ​​अनंत और राधिका ने अपनी संगीत सेरेमनी के लिए फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट को चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसा था कपल का आउटफिट

संगीत सेरेमनी में अनंत ने ब्लू और गोल्डन आउटफिट पहना था, वहीं राधिका ने खूबसूरत लहंगा पहना था। वहीं लोगों को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आया।

Image credits: Social Media
Hindi

असली सोने से बनी अनंत की जैकेट

खबर आ रही है कि अनंत ने जो जैकेट पहनी थी उसमें असली सोने के तार से फूल बनाए गए थे। इसके साथ ही उस जैकेट पर के बटन भी हीरे और रूबी के थे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिस्टल से बना है राधिका का लहंगा

वहीं राधिका का लहंगे स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार किया गया था। इससे उनके आउटफिट का और हैवी लुक लग रहा था। हालांकि, उन्होंने अपने दुपट्टे को सिंपल रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका ने ऐसे कंप्लीट किया अपना लुक

इसके साथ ही राधिका ने अपने गले में भी डायमंड का खूबसूरत नेकलेस पहना था, जो उनके लुक में और चार चांद लगा था। ऐसे में कपल के यह आउटफिट्स तो लाखों के होंगे ही।

Image credits: Social Media

दिल जीत लेगी मुकेश अंबानी की होने वाली बहू की यह बात, कहेंगे वाह!

Anant-Radhika संगीत: धोनी-साक्षी का जलवा,10 PIX में देखें STARS के लुक

संगीत सेरेमनी में अनंत-राधिका को देखते ही रह गए लोग, देखें पहली Pics

अनंत-राधिका के संगीत में सबसे पहला गेस्ट, इन 2 बहनों ने बिखेरा जलवा