Hindi

कैसा था एआर रहमान का हनीमून? बीवी सायरा बानो को छोड़ दूसरे कमरे में...!

Hindi

एआर रहमान ने लिया तलाक का फैसला

29 साल तक साथ निभाने के बाद म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सायरा बानो मलयालम एक्टर राशिन रहमान की पत्नी की बहन

सायरा बानो मलयालम एक्टर राशिम रहमान की पत्नी मेहरुन्निसा की बहन हैं।राशिन एक बातचीत के दौरान खुद को एआर रहमान से अलग बता चुके हैं। उनके मुताबिक़, वे आध्यात्मिक ज्यादा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राशिन रहमान ने सुनाया एआर रहमान के हनीमून का किस्सा

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राशिन रहमान ने एआर रहमान और सायरा बानो के हनीमून का किस्सा सुनाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हनीमून के लिए हिल स्टेशन गए थे एआर रहमान

राशिन रहमान ने कहा था, "मुझे याद है जब उनकी (एआर) शादी हुई तो वे मेरी साली को हिल स्टेशन हनीमून के लिए ले गए थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

बीवी नहीं जानती थी एआर रहमान कहां थे!

बकौल राशिन, “मैंने रात में 12 या 1 बजे उसे (सायरा) फोन किया तो उसने बताया की वह सो चुकी थी। मैंने पूछा, 'रहमान कहां हैं?' तो उसका जवाब था- मुझे नहीं पता।”

Image credits: Social Media
Hindi

अलग कमरे में थे एआर रहमान!

राशिन ने आगे कहा, "वह (एआर रहमान) अलग कमरे में थे और वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे। वे कुछ कम्पोज कर रहे थे। वे इसी तरह के इंसान हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

1995 में हुई थी एआर रहमान और सायरा बानो की शादी

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। कपल की तीन बेटियां हैं, जिनका नाम खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और ए. आर. आमीन है।

Image credits: Social Media

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ये 10 मूवी ट्रेलर, इस नं. पर Pushpa 2

नयनतारा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 1150 करोड़ रुपए कमाए!

आकांक्षा पुरी-खेसारी लाल यादव के बीच गजब की केमेस्ट्री-देखें 10 पिक्स

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी? सामी पर झूमा पटना