कैसा था एआर रहमान का हनीमून? बीवी सायरा बानो को छोड़ दूसरे कमरे में...!
Entertainment news Nov 20 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
एआर रहमान ने लिया तलाक का फैसला
29 साल तक साथ निभाने के बाद म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सायरा बानो मलयालम एक्टर राशिन रहमान की पत्नी की बहन
सायरा बानो मलयालम एक्टर राशिम रहमान की पत्नी मेहरुन्निसा की बहन हैं।राशिन एक बातचीत के दौरान खुद को एआर रहमान से अलग बता चुके हैं। उनके मुताबिक़, वे आध्यात्मिक ज्यादा हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
राशिन रहमान ने सुनाया एआर रहमान के हनीमून का किस्सा
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राशिन रहमान ने एआर रहमान और सायरा बानो के हनीमून का किस्सा सुनाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
हनीमून के लिए हिल स्टेशन गए थे एआर रहमान
राशिन रहमान ने कहा था, "मुझे याद है जब उनकी (एआर) शादी हुई तो वे मेरी साली को हिल स्टेशन हनीमून के लिए ले गए थे।"
Image credits: Social Media
Hindi
बीवी नहीं जानती थी एआर रहमान कहां थे!
बकौल राशिन, “मैंने रात में 12 या 1 बजे उसे (सायरा) फोन किया तो उसने बताया की वह सो चुकी थी। मैंने पूछा, 'रहमान कहां हैं?' तो उसका जवाब था- मुझे नहीं पता।”
Image credits: Social Media
Hindi
अलग कमरे में थे एआर रहमान!
राशिन ने आगे कहा, "वह (एआर रहमान) अलग कमरे में थे और वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे। वे कुछ कम्पोज कर रहे थे। वे इसी तरह के इंसान हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
1995 में हुई थी एआर रहमान और सायरा बानो की शादी
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। कपल की तीन बेटियां हैं, जिनका नाम खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और ए. आर. आमीन है।