Kalki 2898AD में कैमियो, Prabhas के डैडी ने लूटी महफिल,इनको मिली तारीफ
Entertainment news Jun 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Kalki 2898 AD के हाउसफुल हुए शो
Kalki 2898 AD मूवी 27 जून को रिलीज़ हो गई है । प्रभास की मूवी को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि 2898 एडी के लीड एक्टर दिखे परपेक्ट
कल्कि 2898 एडी में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन ने लीड रोल प्ले किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि 2898 एडी में एक्टर्स का दमदार रोल
कल्कि में कुछ स्टार की स्क्रीन टाइमिंग कम है, लेकिन कैमियो में भी इन एक्टर ने अपनी छाप छोड़ी है। विजय देवरकोंडा, दुल्कर सलमान के कैमियो ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया ।
Image credits: face book
Hindi
दुल्कर सलमान की ज़बरदस्त एक्टिंग
कल्कि 2898 एडी में दुल्कर सलमान ने प्रभास के पिता का किरदार निभाया है। उनकी स्क्रीन टाइमिंग कम जरुर है, लेकिन दमदार परफॉरमेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया है।
Image credits: face book
Hindi
विजय देवरकोंडा बने अर्जुन
वहीं विजय देवरकोंडा हालिया रिलीज़ मूवी में कल्कि में अर्जुन के अवतार में हैं, इस किरदार में दर्शकों का खूब प्यार एक्टर को मिल रहा है।
Image credits: face book
Hindi
मृणाल ठाकुर ने बटोरी तारीफें
मृणाल ठाकुर ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को प्रभावित किया है। उनकी एंट्री पर थिएटर में दर्शकों ने खूब तालियां पीटी हैं।
Image credits: face book
Hindi
SS राजामौली का कल्कि में कैमियो बेहद इंटरस्टिंग है ।
Image credits: face book
Hindi
कल्कि में राम गोपाल वर्मा की मौजूदगी ने दर्शकों को एक्साइटेड किया है।