Hindi

Kalki 2898AD में कैमियो, Prabhas के डैडी ने लूटी महफिल,इनको मिली तारीफ

Hindi

Kalki 2898 AD के हाउसफुल हुए शो

Kalki 2898 AD मूवी 27 जून को रिलीज़ हो गई है । प्रभास की मूवी को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 एडी के लीड एक्टर दिखे परपेक्ट

कल्कि 2898 एडी में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन ने लीड रोल प्ले किया है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 एडी में एक्टर्स का दमदार रोल

कल्कि में कुछ स्टार की स्क्रीन टाइमिंग कम है, लेकिन कैमियो में भी इन एक्टर ने अपनी छाप छोड़ी है। विजय देवरकोंडा, दुल्कर सलमान के कैमियो ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया ।

Image credits: face book
Hindi

दुल्कर सलमान की ज़बरदस्त एक्टिंग

कल्कि 2898 एडी में दुल्कर सलमान ने प्रभास के पिता का किरदार निभाया है। उनकी स्क्रीन टाइमिंग कम जरुर है, लेकिन दमदार परफॉरमेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया है। 

Image credits: face book
Hindi

विजय देवरकोंडा बने अर्जुन

वहीं विजय देवरकोंडा हालिया रिलीज़ मूवी में कल्कि में अर्जुन के अवतार में हैं, इस किरदार में दर्शकों का खूब प्यार एक्टर को मिल रहा है।  

Image credits: face book
Hindi

मृणाल ठाकुर ने बटोरी तारीफें

मृणाल ठाकुर ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को प्रभावित किया है। उनकी एंट्री पर थिएटर में दर्शकों ने खूब तालियां पीटी हैं।

Image credits: face book
Hindi

SS राजामौली का कल्कि में कैमियो बेहद इंटरस्टिंग है ।

Image credits: face book
Hindi

कल्कि में राम गोपाल वर्मा की मौजूदगी ने दर्शकों को एक्साइटेड किया है।

Image credits: face book

धांसू ओपनिंग वाली 10 फिल्म, Kalki 2898 AD तोड़ पाएगी इन 2 का रिकॉर्ड?

चांदी का मंदिर, सोने की मूर्तियां...ऐसा है अनंत अंबानी का शादी कार्ड

भाई-बहन की बेशर्मी: पहले शादी की, अब कमाई के लिए बना रहे Dirty VIDEO

2000 तक में बिक रहे KALKI 2898 AD के टिकट, इन 10 थिएटर में सबसे महंगे