बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर दलेर मेंहदी 18 अगस्त को अपना 56 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं ।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी है मंझे हुए सिंगर
दलेर मेंहदी का जन्म साल 1967 में पटना में हुआ था। दलेर के भाई मीका सिंह बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों में आवाज़ दे चुके हैं।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी से ज्यादा पॉप्युलर है मीका सिंह
दलेर मेंहदी अपने भाई मीका सिंह से ज्यादा टेलेंटेड माने जाते हैं। हालांकि बॉलीवुड में उनकी काबिलियत के बराबर मुकाम हासिल नहीं हुआ है।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी पर लगा कबूतरबाजी का आरोप
दलेर मेंहदी कई विवादों में भी शामिल रह चुके हैं। उनके खिलाफ कबूतरबाजी का आरोप लगा था । इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई थी ।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी और भाई शमशेर सिंह पर लगे गंभीर आरोप
दलेर मेंहदी और उनके भाई शमशेर सिंह को साल 1998 और 1999 के दौरान भारी रकम लेकर कई लोगों को अवैध रूप से विदेश ले जाने का आरोप लगा था।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी को मुश्किलों से उबरने में लगा लंबा समय
दलेर मेंहदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे आरोप, जेल से उबरने में उन्हें 18 साल लग गए। ये उनका करियर के लिए बहुत बड़ा झटका था।
Image credits: Daler Mehndi instagram
Hindi
दलेर मेंहदी के दिल में है टीस
दलेर मेंहदी ने खुद को खुशकिस्मत बताते हुए कहा था कि मुझे इंडस्ट्री का साथ मिला है । हालांकि उन्हें इस बात की टीस है कि उनका किसी ने भी खुलकर सपोर्ट नहीं किया ।