ना-ना करते Sonakshi Sinha की शादी में पहुंचे भाई! देंगे डोली को कंधा ?
Entertainment news Jun 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
सोनाक्षी-ज़हीर का रिसेप्शन
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal का रिसेप्शन दादर के बेहद लग्जीरियस होटल बास्टियन में आयोजित है।
Image credits: Social Media
Hindi
शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे वेडिंग डेस्टीनेशन
वेडिंग लोकेशन के लिए सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा को जाते हुए देखा गया था ।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
लव-कुश ने आखिरकार शादी को दी मंजूरी
वहीं आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा के भाई भी वेडिंग में शामिल होने के लिए जाते हुए देखे गए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
क्या इस शादी से खुश नहीं हैं भाई
इससे पहले लव सिन्हा का एक स्टेटमेंट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी की शादी को लेकर पूरी तरह अंजान होने की बात कही थी।
Image credits: Our own
Hindi
भाइयों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी
सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा था कि सोनाक्षी के दोनों भाई शायद ही इस शादी में शामिल हों, हालांकि 23 जून को दोनों ब्रदर वेडिंग डेस्टीनेशन जाते देखे गए।
Image credits: Our own
Hindi
सोनाक्षी ने मां पूनम सिन्हा के साथ हंसी खुशी रस्मों को किया पूरा ।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
22 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने ने पूरे विधि- विधान से की पूजा की थी।