Entertainment news

2 मां, 2 बीवियां, 2 बच्चे, 5 भाई-बहन, ऐसा है विंदू दारा सिंह का परिवार

Image credits: Social Media

60 साल के हुए विंदू दारा सिंह

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्टर विंदू दारा सिंह 60 साल के हो गए हैं। 6 मई 1964 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। जानिए विदू की फैमिली के बारे में...

Image credits: Social Media

दारा सिंह के बेटे हैं विंदू दारा सिंह

विंदू पूर्व रेसलर और अभिनेता खासकर टीवी शो 'रामायण' में हनुमान के रोल के लिए पहचाने जाने वाले दिवंगत दारा सिंह के बेटे हैं।

Image credits: Social Media

दारा सिंह ने की थीं दो शादियां

विंदू दारा सिंह ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी बचनो कौर थीं और दूसरी पत्नी का नाम सुरजीत कौर रंधावा था। विंदू सुरजीत और दारा सिंह के बेटे हैं।

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह के पांच भाई-बहन

विंदू दारा सिंह के 5 भाई-बहन हैं। प्रद्युमन सिंह रंधावा दारा और उनकी पहली पत्नी बचनो के बेटे हैं। सुरजीत और दारा से विंदू के अलावा अमरीक, लवलीन, कमल और दीपा सिंह रंधावा हुए।

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह ने भी दो बार शादी की

विदू दारा सिंह ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी रहीं एक्ट्रेस फराह नाज़ (1996-2002) एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं। विदू की दूसरी शादी 2006 में रशियन मॉडल डाइना उमारोवा से हुई।

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह के दो बच्चे हैं

विंदू दारा सिंह के दो बच्चे हैं। पहली पत्नी फराह नाज़ से 1996 में उनके बेटे फ़तेह रंधावा का जन्म हुआ और दूसरी पत्नी डाइना से 2009 में उनकी बेटी अमेलिया रंधावा पैदा हुईं।

Image credits: Social Media

विदू दारा सिंह के एक चाचा भी

विंदू दारा सिंह के चाचा यानी दारा सिंह के भाई दिवंगत सरदार सिंह रंधावा भी रेसलर और एक्टर थे। सरदार की शादी एक्ट्रेस मलिका असकरी से हुई थी।

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह के चचेरे भाई

सरदार सिंह रंधावा और मलिका का एक बेटा हुआ, जिसका नाम शाद रंधावा है और जो एक्टर है। शाद की शादी पूजा ठक्कर से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं।

Image credits: Social Media