Hindi

Dev Raturi है चीन के सुपरस्टार, कभी करते थे वेटर का काम,ऐसी बदली लाइफ

Hindi

उत्तराखंड से चीन पहुंचे देव रतूड़ी

देव रतूड़ी आज चीन के सुपरस्टार है। उत्तराखंड के छोटे से गांव में पैदा हुए देव ने अपनी मेहनत और लगन से चीन की फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी मुकाम हासिल किया है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रूसली के फैन हैं देव रतूड़ी

देव रतूड़ी को बचपन से ही हीरो बनने की चाह थी, वे ब्रूसली के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने फाइट सीन के लिए बकायदा कराटे की भी ट्रेनिंग ली है।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने किया रिजेक्ट

देव रतूड़ी ने मुंबई जाकर कुछ हिंदी फिल्मों के ऑडिशन भी दिए थे । हालांकि उन्हें फिल्म मेकर ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

चीन में किया वेटर का काम

देव रतूड़ी को जब भारत में कोई भविष्य नहीं दिखा तो वे साल 2005 में चीन चले गए। वे यहां इंडियन रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी में लग गए।

Image credits: social media
Hindi

देव रतूड़ी को मिलती थी मामूली सैलरी

देव रतूड़ी को चीन में इंडियन रेस्टारेंट में 1650 युआन (18 हजार रुपए) की नौकरी मिली थी । इसमें से ज्यादातर रकम वे अपने घर भेज देते थे।

Image credits: social media
Hindi

चीनी डायरेक्टर ने ऑफर किया रोल

देव रतूड़ी ने अपनी मेहनत से खुद का रेस्टोरेंट भी शुरू किया था। एक दिन चीनी डायरेक्टर यहां पहुंचे और देव रतूड़ी की एक्टिंग में जुनून देखकर उन्हें छोटा सा रोल ऑफर किया था ।

Image credits: social media
Hindi

देव रतूड़ी ने टीवी सीरियल से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

देव रतूड़ी ने सबसे पहले टीवी सीरीज ‘SWAT’ में छोटा सा रोल किया था । इसमें उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से डायरेक्टर को प्रभावित किया था ।

Image credits: social media
Hindi

देव रतूड़ी ने हॉलीवुड मूवी में किया काम

देव रतूड़ी ने 3 दर्जन से अधिक चाइना फिल्मों, टीवी सीरियल के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जौहर दिखाया है।

Image credits: social media
Hindi

देव रतूड़ी बने चीन के पॉप्युलर एक्टर

देव रतूड़ी के चीन में रेस्टारेंट की की पूरी एक चैन है। वे चीनी फिल्मइंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर एक्टर बन चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

देव रतूड़ी को सिलेबस में किया गया शामिल

देव रतूड़ी ने इसके बाद चीनी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी नाम काम कमाया । देव की बायोग्राफी को चीन के शांक्सी स्टेट के स्कूलों की किताबों में पढ़ाया जाता है।

Image Credits: social media