देव रतूड़ी आज चीन के सुपरस्टार है। उत्तराखंड के छोटे से गांव में पैदा हुए देव ने अपनी मेहनत और लगन से चीन की फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी मुकाम हासिल किया है।
देव रतूड़ी को बचपन से ही हीरो बनने की चाह थी, वे ब्रूसली के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने फाइट सीन के लिए बकायदा कराटे की भी ट्रेनिंग ली है।
देव रतूड़ी ने मुंबई जाकर कुछ हिंदी फिल्मों के ऑडिशन भी दिए थे । हालांकि उन्हें फिल्म मेकर ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था।
देव रतूड़ी को जब भारत में कोई भविष्य नहीं दिखा तो वे साल 2005 में चीन चले गए। वे यहां इंडियन रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी में लग गए।
देव रतूड़ी को चीन में इंडियन रेस्टारेंट में 1650 युआन (18 हजार रुपए) की नौकरी मिली थी । इसमें से ज्यादातर रकम वे अपने घर भेज देते थे।
देव रतूड़ी ने अपनी मेहनत से खुद का रेस्टोरेंट भी शुरू किया था। एक दिन चीनी डायरेक्टर यहां पहुंचे और देव रतूड़ी की एक्टिंग में जुनून देखकर उन्हें छोटा सा रोल ऑफर किया था ।
देव रतूड़ी ने सबसे पहले टीवी सीरीज ‘SWAT’ में छोटा सा रोल किया था । इसमें उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से डायरेक्टर को प्रभावित किया था ।
देव रतूड़ी ने 3 दर्जन से अधिक चाइना फिल्मों, टीवी सीरियल के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जौहर दिखाया है।
देव रतूड़ी के चीन में रेस्टारेंट की की पूरी एक चैन है। वे चीनी फिल्मइंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर एक्टर बन चुके हैं।
देव रतूड़ी ने इसके बाद चीनी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी नाम काम कमाया । देव की बायोग्राफी को चीन के शांक्सी स्टेट के स्कूलों की किताबों में पढ़ाया जाता है।