Hindi

कंगाली में हुई इन 13 एक्टर्स की मौत, एक को तो 4 कंधे तक ना मिले

Hindi

अरविंद कुमार

'लापतागंज' के चौरसिया यानी अरविंद कुमार का निधन 10 जुलाई को हार्ट अटैक से हुआ। अब उनके कलीग रहे रोहिताश्व गौड़ ने खुलासा किया है कि वे लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

मीना कुमारी

ट्रेजिडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमार के पास अंतिम वक्त में अस्पताल का बिल जमा करने के पैसे भी नहीं थे। उनका निधन 1 मार्च 1972 को 38 साल की उम्र में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

सीताराम पांचाल

'पीपली लाइव' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों के एक्टर सीताराम पांचाल का निधन अगस्त 2017 में किडनी और लंग कैंसर से हुआ। अंतिम वक्त में उनके पास अपने इलाज तक के पैसे नहीं थे।

Image credits: Facebook
Hindi

परवीन बाबी

70-80 के दशक की एक्ट्रेस परवीन बाबी अंतिम वक्त में आर्थिक तंगी में थीं। 20 जनवरी 2005 को उनकी लाश उनके अपार्टमेंट में मिली थी। उनका निधन इससे भी 2 दिन पहले हो गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

विमी

70 के दशक में 'हमराज' जैसी फिल्मों में दिखीं विमी के आखिरी दिन अकेलेपन और गरीबी में गुजरे। 22 अगस्त 1977 को उनका निधन हुआ।उनकी लाश हाथ ठेले से श्मशान घाट तक पहुंचाई गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

नलिनी जयवंत

काजोल की नानी शोभना समर्थ की चचेरी बहन नलिनी जयवंत 2010 में गरीबी में चल बसीं। अंतिम वक्त में उनके पास अस्पताल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे।

Image credits: Facebook
Hindi

ए.के. हंगल

26 अगस्त 2012 को दुनिया छोड़ गए ए. के हंगल के पास जब इलाज के पैसे नहीं बचे तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें 20 लाख रुपए दिए थे। 26 अगस्त 2012 को उनका निधन हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

कुकू मोरे

40-60 के दशक तक बॉलीवुड में एक्टिव रहीं एंग्लो-इंडियन एक्ट्रेस कुकू मोरे ने अंतिम दिन गरीबी में काटे। 30 सितम्बर 1981 को कैंसर से उनका निधन हुआ, तब तक इंडस्ट्री उन्हें भूल चुकी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

भगवान दादा

एक वक्त था, जब भगवान दादा के पास जुहू बीच पर 25 बेडरूम वाला बंगला, 7 लग्जरी कारें थीं। लेकिन अंतिम वक्त उन्हें चॉल में काटना पड़ा, जहां 2002 में गरीबी से जूझते उनका निधन हो गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

अचला सचदेव

120 से ज्यादा फ़िल्में करने वाली अचला सचदेव के पास आखिर में इलाज तक के पैसे नहीं थे। 30 अप्रैल 2012 को गरीबी से जूझते हुए उन्होंने पुणे में अंतिम सांस ली थी।

Image credits: Facebook
Hindi

भारत भूषण

कभी इंडियन सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर रहे भारत भूषण को जुए ने बर्बाद किया था। उनका अंतिम वक्त चॉल में कटा और 27 जनवरी 1992 को वे गरीबी में ही चल बसे।

Image credits: Facebook
Hindi

चंद्र मोहन

30 और 40 के दशक के पॉपुलर अभिनेता चंद्र मोहन का निधन 1949 में गरीबी में हुआ था। कहा जाता है कि उन्हें शराब और जुए की लत ऐसी लगी कि वे अपना सबकुछ गंवा बैठे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

रूबी मयेर्स

20-70 के दशक तक फिल्मों में एक्टिव रहीं एक्ट्रेस रूबी मयेर्स यानी सुलोचना कभी बॉम्बे के गवर्नर से भी ज्यादा कमाती थीं। लेकिन 1983 में जब उन्होंने दुनिया छोड़ी तो वे कंगाल थीं।

Image Credits: Facebook