Hindi

इन TV सेलेब्स ने सालों तक छुपाई अपनी शादी, आखिरी नाम करेगा हैरान

Hindi

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने भी अपनी शादी की बात लोगों से छुपाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह ने जमाने से छुपकर विदेश में शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने काफी समय तक अपनी शादी छुपाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जय भानुशाली-माही विज

जय भानुशाली और माही विज ने अपनी शादी को कई सालों तक छिपा कर रखा था, लेकिन बाद में उन्होंने शादी का राज खुल ही गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव चोपड़ा-हितिशा चेरांडा

गौरव चोपड़ा ने भी अपनी शादी की बात छुपाई थी। हालांकि अब उनका तलाक हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

चारू असोपा-नीरज मालवीय

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी हैं चारू असोपा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने पहले नीरज मालवीय से शादी की थी, लेकिन उन्होंने सबसे छुपाकर रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने भी अपनी पहली शादी को छुपाकर रखा था। इस बात का खुलासा कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में हुआ था।

Image credits: Social Media

जानिए कितने पढ़ें लिखे हैं Anant Ambani और Radhika Merchant?

अनंत-राधिका की शक्ति पूजा में उमड़ा बॉलीवुड, रणवीर और ये सेलेब्स पहुंचे

AR की गरबा नाइट में अंबानी परिवार: देखें मां, चाचा-चाची सबके अंदाज़

हल्दी में एक-दूजे में खोए दिखे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, देखें Pics