Entertainment news

NICU में भर्ती नेहा मर्दा की बेटी

'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा को कुछ कॉम्प्लिकेशंस के चलते हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्होंने प्री-मैच्योर बेटी को जन्म दिया है, जो फिलहाल NICU में भर्ती है।

Image credits: Social Media

काजोल ने गर्भ में बच्चा खोया

अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल 2001 में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से गुजरीं। उन्होंने अपने बच्चे को गर्भ में ही खो दिया था। बाद में काजोल ने 2003 में बेटी न्यासा को जन्म दिया।

Image credits: Social Media

समीरा रेड्डी पोस्टपार्टम डिप्रेशन में गईं

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी 2015 में अपने बेटे हंस को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई थीं। उनका वजन 105 किलो तक पहुंच गया था और वे बुरी तरह मायूस हो गई थी।

Image credits: Social Media

तेज लेबर पेन से गुजरीं लारा दत्ता

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता जब 2012 में बेटी सायरा की मां बनीं, तब ऐन मौके पर उनकी प्रेग्नेंसी कॉम्प्लीकेटेड हो गई थी। तेज लेबर पेन के चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी।

Image credits: Social Media

दूसरी प्रेग्नेंसी में करीना ने झेली बेचैनी

करीना कपूर की मानें तो दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बहुत बेचैनी का सामना करना पड़ा था। खुद करीना ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था।

Image credits: Social Media

टीवी की अनुपमा को थायरॉइड था

सबकी चहेती अनुपमा यानी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को थायरॉइड था और उनकी मानें तो अपने बेटे रूद्रांश वर्मा को जन्म देना उनके लिए किसी जादू से कम नहीं था।

Image credits: Social Media

दो महीने NICU में रहा दीया मिर्जा का बेटा

दीया मिर्जा जुलाई 2021 में बेटे अव्यान आज़ाद की मां बनी, जिसका जन्म प्री-मैच्योर था और उसे दो महीने तक NICU में रहना पड़ा था। दीया को जानलेवा वैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था।

Image credits: Social Media

बिपाशा बसु का वजन होने लगा था कम

बिपाशा बसु ने पिछले साल एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें प्रेग्नेंसी की शुरुआत में काफी मुश्किल झेलनी पड़ी थी। यहां तक कि उनका वजन कम होने लगा था।

Image credits: Social Media

सायरा बानो दोबारा प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं

दिग्गज अदाकारा सायरा बनो 1972 में प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के चलते 8 महीने के गर्भ में ही बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी। सायरा फिर कभी मां नहीं बन सकीं।

Image credits: Social Media