'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा को कुछ कॉम्प्लिकेशंस के चलते हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्होंने प्री-मैच्योर बेटी को जन्म दिया है, जो फिलहाल NICU में भर्ती है।
अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल 2001 में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से गुजरीं। उन्होंने अपने बच्चे को गर्भ में ही खो दिया था। बाद में काजोल ने 2003 में बेटी न्यासा को जन्म दिया।
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी 2015 में अपने बेटे हंस को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई थीं। उनका वजन 105 किलो तक पहुंच गया था और वे बुरी तरह मायूस हो गई थी।
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता जब 2012 में बेटी सायरा की मां बनीं, तब ऐन मौके पर उनकी प्रेग्नेंसी कॉम्प्लीकेटेड हो गई थी। तेज लेबर पेन के चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी।
करीना कपूर की मानें तो दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बहुत बेचैनी का सामना करना पड़ा था। खुद करीना ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था।
सबकी चहेती अनुपमा यानी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को थायरॉइड था और उनकी मानें तो अपने बेटे रूद्रांश वर्मा को जन्म देना उनके लिए किसी जादू से कम नहीं था।
दीया मिर्जा जुलाई 2021 में बेटे अव्यान आज़ाद की मां बनी, जिसका जन्म प्री-मैच्योर था और उसे दो महीने तक NICU में रहना पड़ा था। दीया को जानलेवा वैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था।
बिपाशा बसु ने पिछले साल एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें प्रेग्नेंसी की शुरुआत में काफी मुश्किल झेलनी पड़ी थी। यहां तक कि उनका वजन कम होने लगा था।
दिग्गज अदाकारा सायरा बनो 1972 में प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के चलते 8 महीने के गर्भ में ही बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी। सायरा फिर कभी मां नहीं बन सकीं।