Hindi

क्या है PVR सिनेमा का Full Form? जान गए तो सर पकड़ लेंगे!

Hindi

PVR सिनेमा के बारे में

PVR Cinemas भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स सिनेमा चेन है, जो अपने शानदार थिएटर अनुभव, बेहतरीन साउंड सिस्टम और आरामदायक सीटिंग के लिए जानी जाती है।  

Credits: nikhilismofficial Instagram
Hindi

PVR का फुल फॉर्म

PVR का फुल फॉर्म है- Priya Village Roadshow

यह नाम इसके शुरुआती दो साझेदारों से जुड़ा है- Priya Exhibitors (India) और Village Roadshow Limited (Australia)।

Image credits: PVR Cinema
Hindi

PVR का मालिक कौन है?

PVR Cinemas के संस्थापक और चेयरमैन अजय बिजली (Ajay Bijli) हैं। वे PVR Limited के प्रमुख और भारत में मल्टीप्लेक्स कल्चर लाने वाले सबसे पहले एंटरप्रेन्योर में से एक हैं।

Image credits: PVR Cinema
Hindi

PVR कब से शुरू हुआ

PVR Cinemas की शुरुआत 1997 में हुई थी, जब दिल्ली में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स “PVR Anupam, साकेत” खोला गया। यह देश में सिनेमा देखने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने वाला कदम था।

Image credits: PVR Cinema
Hindi

PVR कैसे बना

PVR की शुरुआत Priya Exhibitors (अजय बिजली) और Village Roadshow (Australia) के जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में मॉडर्न मल्टीप्लेक्स मॉडल की नींव रखी।

Image credits: PVR Cinema
Hindi

आज का PVR

आज PVR Cinemas के देशभर में 900+ से ज्यादा स्क्रीन हैं और यह INOX Leisure के साथ मिलकर “PVR INOX” नाम से काम कर रहा है। अब यह बल्कि एक प्रीमियम एंटरटेनमेंट ब्रांड बन चुका है।

Image credits: PVR Cinema

Monalisa ने ग्रीन साडी में दिखाया ग्लैमरस लुक, फैंस बोले- आज तो पार्टी

Monalisa किससे कर रहीं गलबहियां! फैंस बोले- विक्रांत के लिए दुखी हूं

Dhanteras 2025: मेकर्स को मालामाल करने वाली 8 मूवी, इनमें 5 साउथ की

Diwali के लिए Monalisa का नया लुक. स्लीवलैस ब्लाउज में लगाया तड़का