Hindi

4 फिल्मों ने वीकेंड में कमाए 400 करोड़, 100 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर बना कमाई का रिकॉर्ड

बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना है। अलग-अलग भाषाओं की 4 फ़िल्में (जेलर, ग़दर 2, OMG 2 और भोला शंकर) रिलीज हुई हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

चारों फिल्मों ने मिलकर वीकेंड में कमाए 390 CR+

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चारों फिल्मों ने मिलकर वीकेंड में ग्रॉस 390 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं। पहली बार वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

100 साल में पहली बना ऐसा रिकॉर्ड

प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के बयान के मुताबिक़, बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का वीकेंड 100 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है। 14 अगस्त को गिल्ड ने यह बयान जारी किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

10 साल बाद बना दर्शकों का रिकॉर्ड

प्रोड्यूसर गिल्ड ने यह भी कहा कि एक वीकेंड में 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर्स पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है।

Image credits: Twitter
Hindi

अब तक का सबसे कमाऊ रविवार

प्रोड्यूसर गिल्ड के बयान के मुताबिक़, बीता रविवार हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे कमाऊ रविवार रहा है। तीन हिंदी फिल्मों ने बीते रविवार मिलकर 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

इन 3 हिंदी फिल्मों ने रविवार को कमाए 73 करोड़

रविवार को सनी देओल की 'ग़दर 2' ने 52 करोड़ रुपए, अक्षय कुमार की 'OMG 2' ने 17.55 करोड़ रुपए और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

ऐसा रहा चारों फिल्मों का नेट वीकेंड कलेक्शन

'ग़दर 2' (हिंदी) ने 135 करोड़, 'OMG 2' (हिंदी) ने 43.11 करोड़, 'जेलर' (तमिल) ने 150.6 करोड़ रुपए और 'भोला शंकर' (तेलुगु) ने 21.68 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है।

Image credits: Facebook

7 बेस्ट सीरियल किलर फ़िल्में, जिन्हें Netflix पर कर सकते हैं एन्जॉय

कोई 72 तो कोई 87 साल का, इस उम्र में भी जोश के साथ एक्टिव हैं 10 हीरोज

नेटफ्लिक्स पर मौजूद 7 सबसे बेहतरीन कोरियन फ़िल्में, क्या आपने देखीं?

2 दिन, 4 धांसू फिल्में, BOX OFFICE पर 1st डे ये सुपरस्टार मारेगा बाजी