बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना है। अलग-अलग भाषाओं की 4 फ़िल्में (जेलर, ग़दर 2, OMG 2 और भोला शंकर) रिलीज हुई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चारों फिल्मों ने मिलकर वीकेंड में ग्रॉस 390 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं। पहली बार वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे हैं।
प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के बयान के मुताबिक़, बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का वीकेंड 100 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है। 14 अगस्त को गिल्ड ने यह बयान जारी किया है।
प्रोड्यूसर गिल्ड ने यह भी कहा कि एक वीकेंड में 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर्स पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है।
प्रोड्यूसर गिल्ड के बयान के मुताबिक़, बीता रविवार हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे कमाऊ रविवार रहा है। तीन हिंदी फिल्मों ने बीते रविवार मिलकर 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
रविवार को सनी देओल की 'ग़दर 2' ने 52 करोड़ रुपए, अक्षय कुमार की 'OMG 2' ने 17.55 करोड़ रुपए और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए।
'ग़दर 2' (हिंदी) ने 135 करोड़, 'OMG 2' (हिंदी) ने 43.11 करोड़, 'जेलर' (तमिल) ने 150.6 करोड़ रुपए और 'भोला शंकर' (तेलुगु) ने 21.68 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है।