Hindi

कौन था यह सिंगर, जिसे 20 साल के बेटे की डेड बॉडी लेने देनी पड़ी रिश्वत

Hindi

महेश भट्ट का शॉकिंग खुलासा

डायरेक्टर महेश भट्ट ने एक बातचीत के दौरान गजल सम्राट जगजीत सिंह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो जगजीत सिंह को उनकी फिल्म 'सारांश' का असली महत्व समझ आया था।

Image credits: Social Media
Hindi

जगजीत सिंह को बेटे की डेड बॉडी लेने देनी पड़ी थी रिश्वत

महेश भट्ट ने बताया, "जब जगजीत सिंह के बेटे दर्दनाक हादसे में जान गई तो उन्होंने मुझे बताया था कि उन्हें उसकी डेड बॉडी लेने के लिए जूनियर ऑफिसर्स को रिश्वत देनी पड़ी थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट ने और क्या का अपने बयान में

महेश भट्ट ने आगे कहा, "आम आदमी को अपनों की डेड बॉडी के लिए ऐसा ही संघर्ष करना पड़ता है। ये फिल्म (सारांश) के लिए जीवंत रिफ्रेंस पॉइंट हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

'सारांश' के 40 साल पूरे होने पर बोल रहे थे महेश भट्ट

महेश भट्ट'सारांश' के 40 साल होने पर बोल रहे थे। यह फिल्म 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी, जिसमें अनुपम खेर, रोहिणी हटंगणी, सोनी राजदान, मदन जैन और आलोकनाथ अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1990 में हुई थी जगजीत के बेटे की मौत

1990 में जगजीत और चित्रा सिंह के बेटे विवेक की विदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद चित्रा कभी गाने नहीं गा सकीं। 2009 चित्रा की बेटी (पहली शादी से) मोनिका ने ख़ुदकुशी की।

Image credits: Social Media
Hindi

2011 में जगजीत सिंह का निधन हो गया

10 अक्टूबर 2011 को 'चिट्ठी ना कोई संदेश', 'किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है' और 'वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी' जैसी कालजयी गजलें गाने वाले जगजीत सिंह दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: Social Media

OTT पर अबतक की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसका बजट एनिमल-बाहुबली से ज्यादा

डॉक्टर, जिसने डायरेक्टर बन लूटा बॉक्स ऑफिस, 3 फिल्मों से कमाए 1347 CR

Monalisa ने डीपनेक ब्लाउज में दिखाई SE*Y अदाएं, लोगों ने कहा PORN STAR

प्रियंका चोपड़ा से इस तरह शादी कर पछता रहे निक जोनस, खुद किया खुलासा!