Hindi

Israel-Hamas war: माहिरा खान सदमे में, ताकतवर देशों पर बोला हमला

Hindi

माहिरा खान ने शेयर की युद्ध की तस्वीरें

इज़राइल-हमास युद्ध से माहिरा खान बेहद दुखी हैं। उन्होंने 'फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार' की निंदा की है। एक्ट्रेस ने दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

माहिरा खान ने फिलिस्तीनियों को बताया निर्दोष

माहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही हैं। ''यह निर्दोष   फिलिस्तीनियों का नरसंहार है।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा खान का फूटा गुस्सा

माहिरा खान ने कहा कि यहां निर्दोष लोगों की जान ली जा रही है। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा ने दुनिया की बड़ी ताकतों पर कसा तंज

माहिरा खान ने कहा कि इतिहास उन लोगों को याद रखेगा जो हालात बदल सकते थे। लेकिन उन्होंने इसके लिए कोशिश नहीं की ।

Image credits: Instagram
Hindi

चुप रहने वालों के भी खून से रंगे हाथ

माहिर खान ने कहा कि हालातों नहीं बदलने वालों के हाथ हमेशा खून से रंगे रहेंगे। मैं टूटे हुए दिल से हर पल प्रार्थना कर रहीं हूं।”

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस भी जता चुकी चिंता

माहिरा खान ही नहीं कई भारतीय एक्ट्रेसेस सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, जीनत अमान खुलकर फिलिस्तीन पर हमले का विरोध कर चुकी हैं।

Image credits: Poster
Hindi

नुसरत भरुचा ने शेयर किया था डरावना एक्सपीरिएंस

नुसरत भरुचा हमास के हमले के दौरान  हाइफ़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इज़राइल में  मौजूद थीं, एक्ट्रेस आनन-फानन में यहां से निकली थीं।

Image credits: Instagram

LEO की बंपर कमाई, गणपत-यारियां 2-टाइगर नागेश्नवर राव अब भगवान भरोसे

Kangana Ranaut ने किया रावण दहन, ट्रेडीशनल लुक की हुई तारीफ

थलापति विजय की Leo 400 CR पार, इस साल ये 4 फ़िल्में भी कर चुकीं यह कमाल

दशहरा वीक में थिएटर्स में देखें ये 6 फ़िल्में, एक तो 400 करोड़ कमा चुकी