Hindi

कमल हासन की 11 अपकमिंग मूवीज, जानिए कौन-सी होगी रिलीज?

Hindi

कल्कि 2898 AD

नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है और कमल हासन इसमें विलेन बने हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडियन 2

एस. शंकर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म के लीड हीरो कमल हासन हैं। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पापनासम 2

चर्चा है कि कमल हासन जीतू जोसेफ के निर्देशन में फिल्म 'पापनासम 2' की तैयारी कर रहे हैं, जो 2015 में आई 'पापनासम' की सीक्वल है। यह मोहनलाल स्टारर 'दृश्यम 2' की रीमेक होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आमरण

कमल हासन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, जबकि राजकुमार परियासामी ने इसका निर्देशन किया हैय़। शिवकर्तिकेन स्टारर यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ठग लाइफ

कमल हासन के लीड रोल वाली यह फिल्म इसी साल नवम्बर या दिसंबर में आ सकती है। फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Thalaivan Irukkindran

रिपोर्ट्स की मानें तो इस तमिल फिल्म के लीड हीरो कमल हासन हैं और वही इस फिल्म को निर्देशित भी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

KH237

यह कमल हासन की 237वीं फिल्म है, जिसका निर्देशन अनबरिव कर रहे हैं। फिल्म का फाइनल टाइटल और रिलीज डेट अभी फाइनलाइज नहीं हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडियन 3

कमल हासन की इंडियन 2 अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही उनकी इंडियन 3 की चर्चा भी होने लगी है, जो अगले साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

Thevar Magan 2

चर्चा है कि कमल हासन 1992 की तमिल फिल्म 'Thevar Magan' की रीमेक कर रहे हैं, जिसे महेश नारायण डायरेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर ज्यादा अपडेट नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

KH233

एच. विनोद के निर्देशन में कमल हासन एक फिल्म कर रहे हैं, जो उनके करियर की 233वीं फिल्म होगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्रम 2

लोकेश कनगराज के निर्देशन में कमल हासन 'विक्रम 2' भी कर रहे हैं। यह फिल्म 2022 में आई ब्लॉकबस्टर 'विक्रम' की सीक्वल है, जो अगले साल रिलीज हो सकती है।

Image Credits: Social Media