करीना कपूर की यह ड्रेस पहन आप भी लगेंगी स्टाइलिश, बस इतनी सी है कीमत
Entertainment news Sep 12 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
ऑरेंज कलर के आउटफिट में छाईं करीना कपूर
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे वाइब्रेंट ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लोगों को भा रहा करीना कपूर का यह अवतार
करीना का अवतार लोगों को पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है, "बेहद खूबसूरत।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "2000 से दिलों और बॉलीवुड पर राज कर रहीं।" एक यूजर का कमेंट,"गॉर्जियस लग रही बेबो।"
Image credits: Instagram
Hindi
कुछ ऐसा है करीना कपूर का यह आउटफिट
करीना कपूर के इस आउटफिट में वन सोल्डर टॉप और मैचिंग सैटिन ड्रेप्ड स्कर्ट शामिल है। यह को-ऑर्ड सेट है, जिसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कितने का है करीना का यह खूबसूरत आउटफिट
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर का यह को-ऑर्ड सेट अरोका ब्रांड का है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 14,900 रुपए बताई गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना कपूर के एअरिंग्स की कीमत और भी कम
को-ऑर्ड ड्रेस के साथ करीना कपूर ने जो एअरिंग्स पहने हैं, वे भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। ये एअरिंग्स राधिका अग्रवाल ज्वेल्स के हैं और इनकी कीमत मात्र 9 हजार रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
'जाने जान' के प्रमोशन में व्यस्त करीना कपूर
करीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सुजॉय घोष निर्देशित इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।