Hindi

किरण राव ने क्यों लिया आमिर खान से तलाक? 3 साल बाद खुद किया खुलासा

Hindi

आमिर खान और किरण राव के तलाक को तीन साल हुए

आमिर खान और किरण राव के तलाक को तीन साल का वक्त बीत गया है। दोनों ने अपने 16 साल की शादी को 2021 में ख़त्म कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अब किरण राव ने बताई आमिर खान से तलाक की वजह

अब एक बातचीत में किरण राव ने आमिर खान के साथ अपने तलाक की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने Brut से बातचीत में बताया कि वे अपना पर्सनल स्पेस चाहती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के एक साल पहले से साथ रह रहे थे आमिर-किरण

किरण ने इस बातचीत में यह भी बताया कि शादी करने के एक साल पहले से आमिर और उन्होंने साथ रहना शुरू कर दिया था, जिससे उनका रिश्ता मजबूत हुआ और शादी में उनका यकीन बढ़ गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आमिर खान से तलाक को लेकर डर रही थीं किरण राव?

जब किरण से पूछा गया कि क्या वे आमिर से तलाक का बोल्ड कदम उठाते वक्त डर रही थीं तो उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा डर नहीं था। क्योंकि पूरी प्रोसेस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर और उनकी फैमिली संग कैसे हैं किरण राव के संबंध?

किरण ने इससे पहले Zoom से हुई बातचीत में बताया था कि आमिर ही नहीं, उनकी फैमिली संग अब भी उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं। खासकर आमिर की मां जीनत हुसैन को वे अपनी आंख का तारा बताती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तलाक के बाद भी आमिर की फैमिली का हिस्सा हैं किरण राव

किरण राव ने इस बातचीत में यह भी बताया कि भले ही आमिर से उनका तलाक हो गया है, लेकिन अब भी वे और उनका बेटा आजाद राव खान सुपरस्टार की फैमिली का अभिन्न हिस्सा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में हुई थी आमिर खान-किरण राव की शादी

आमिर खान और किरण राव की शादी 28 दिसंबर 2005 को हुई थी। 5 दिसंबर 2011 को सेरोगेसी से उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ। जुलाई 2021 में उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे के लिए को-पैरेंट्स बनकर रह रहे आमिर-किरण

आमिर खान और किरण राव ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया है। लेकिन बेटे आजाद राव खान के लिए उन्होंने को-पैरेंट्स बने रहने फैसला लिया।

Image credits: Social Media

RAMAYAN के राम बने दशरथ अरुण गोविल की रियल फैमिली में कौन-कौन?

'कॉन्फीडेंस से दिखाए Curves', Neha Malik ने बिकिनी में दिए किलर पोज

ये कहा पंखा लटकाकर घूम रही Urfi Javed,फैंस बोले- बहुत गर्मी है रे बाबा

3 माह में 100 CR क्लब में पहुंचीं देश की 9 फ़िल्में, 2 एंट्री को तैयार