Hindi

बेहद खास है परिणीति चोपड़ा की रिंग, कीमत जान हो जाएंगे दंग

Hindi

शादी के बाद अब परिणीति की रिंग की भी चर्चा

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शादी रचा ली है। शादी को लेकर तमाम चर्चा के बीच परिणीति के हाथों में नजर आ रही रिंग की भी खूब चर्चा हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

23 लाख रुपये की अंगूठी है परिणीति के हाथों में

शादी के बाद राघव चड्ढा संग नजर आईं परिणीति चोपड़ा के हाथों में जो खूबसूरत डायमंड रिंग नजर आ रही है उसकी कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड ही डायमंड जड़े हैं परिणीति की रिंग में

परिणीति चोपड़ी की इस खूबसूरत रिंग में ऊपर से नीचे तक डायमंड ही डायमंड जड़े नजर आते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

राघव ने गिफ्ट की परिणीति को ये खास रिंग

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी में नजर आ रही रिंग पति राघव चड्ढा ने गिफ्ट की है। शायद इसलिए ये उनके लिए बेहद खास है।

Image credits: social media
Hindi

शादी के बाद आई तस्वीरों में परिणीति ये रिंग पहने दिखीं

शादी के बाद आई परिणीति की तस्वीरों में भी परिणीति चोपड़ा की ये खास रिंग उनके हाथों में नजर आ रही है। 

Image credits: social media

आभा पॉल ने बाथरूम से शेयर की PICS, यूजर्स बोले- शर्म करो

परिणीति की शादी से रवाना गेस्ट, इस अंदाज में दिखे केजरीवाल-भगवंत मान

परिणीति चोपड़ा ने मेंहदी लगाने में क्यों की कंजूसी

शाही अंदाज में निकली राघव चड्ढा बरात, केजरीवाल-भगवत मान बने बराती