बेहद खास है परिणीति चोपड़ा की रिंग, कीमत जान हो जाएंगे दंग
Entertainment news Sep 28 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
शादी के बाद अब परिणीति की रिंग की भी चर्चा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शादी रचा ली है। शादी को लेकर तमाम चर्चा के बीच परिणीति के हाथों में नजर आ रही रिंग की भी खूब चर्चा हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
23 लाख रुपये की अंगूठी है परिणीति के हाथों में
शादी के बाद राघव चड्ढा संग नजर आईं परिणीति चोपड़ा के हाथों में जो खूबसूरत डायमंड रिंग नजर आ रही है उसकी कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
डायमंड ही डायमंड जड़े हैं परिणीति की रिंग में
परिणीति चोपड़ी की इस खूबसूरत रिंग में ऊपर से नीचे तक डायमंड ही डायमंड जड़े नजर आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
राघव ने गिफ्ट की परिणीति को ये खास रिंग
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी में नजर आ रही रिंग पति राघव चड्ढा ने गिफ्ट की है। शायद इसलिए ये उनके लिए बेहद खास है।
Image credits: social media
Hindi
शादी के बाद आई तस्वीरों में परिणीति ये रिंग पहने दिखीं
शादी के बाद आई परिणीति की तस्वीरों में भी परिणीति चोपड़ा की ये खास रिंग उनके हाथों में नजर आ रही है।