बंगाली इंडस्ट्री के सुपरस्टार उत्तम कुमार AI और VFX की मदद से मौत के 40 साल बाद बड़े पर्दे पर 'वापसी' करेंगे।
डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा कि उत्तम कुमार को कास्ट ( एआई) करके ‘अति उत्तम’ मूवी बनाने में उन्हें छह साल लग गए।
श्रीजीत मुखर्जी ने कहा कि "अति उत्तम फिल्म को बनाने में छह साल लग गए।ये एक जर्नी है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके वे इस दिशा में आगे बढ़े।
उत्तम कुमार को फिर से पर्दे पर लाना हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये हमारी हिस्ट्री में अपनी तरह की पहली कोशिश है।
प्रोडक्शन हाउस के मेंबर ने बताया कि उत्तम कुमार को फिर से पर्दे पर लाने के लिए मुखर्जी ने कई सालों तक रिसर्च की, 60 से ज्यादा फिल्मों को बार-बार देखा।
डायरेक्टर मुखर्जी ने हर शॉट को सही करने के लिए वीएफएक्स एक्सपर्ट के साथ हर दिन घंटों तक मीटिंग की। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था।
कृष्णेंदु ( अनिन्द्य) उत्तम कुमार पर पीएचडी कर रहे हैं। गौरब चटर्जी (उत्तम कुमार के रियल लाइफ ग्रेंडसन) फिल्म में उनकेे पोते की भूमिका निभाएंगे।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर देखने के बाद अपने हैंडल पर कहा, फिल्म की ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, उत्तम कुमार को श्रद्धांजलि... अति उत्तम।"
उत्तम कुमार ने atugriha, Chiriyakhana, Nayak, J Khokababur, Pratyabartan जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।