Hindi

मौत के 40 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहा सुपरस्टार ! BIGB ने किया याद

Hindi

महानायक उत्तम कुमार नई फिल्म में करेंगे वापसी

बंगाली इंडस्ट्री के सुपरस्टार उत्तम कुमार AI और VFX की मदद से मौत के 40 साल बाद बड़े पर्दे पर 'वापसी' करेंगे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

उत्तम कुमार को डायरेक्टर मुखर्जी की श्रद्धांजलि

डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा कि उत्तम कुमार को कास्ट ( एआई) करके ‘अति उत्तम’ मूवी बनाने में उन्हें छह साल लग गए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

उत्तम कुमार को फिर पर्दे पर जिंदा करने की ठानी

श्रीजीत मुखर्जी  ने कहा कि "अति उत्तम फिल्म को बनाने में छह साल लग गए।ये एक जर्नी है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके वे इस दिशा में आगे बढ़े।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

श्रीजीत मुखर्जी ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

उत्तम कुमार को फिर से पर्दे पर लाना हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये हमारी हिस्ट्री में अपनी तरह की पहली कोशिश है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

उत्तम कुमार को पर्दे पर लाने की सालों रिसर्च

प्रोडक्शन हाउस के मेंबर ने बताया कि उत्तम कुमार को फिर से पर्दे पर लाने के लिए मुखर्जी ने कई सालों तक रिसर्च की, 60 से ज्यादा फिल्मों को बार-बार देखा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कृष्णेंदु और सोहिनी के इर्द-गिर्द घूमती मूवी की स्टोरी

डायरेक्टर मुखर्जी ने हर शॉट को सही करने के लिए वीएफएक्स एक्सपर्ट के साथ हर दिन घंटों तक मीटिंग की। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था।  

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मूवी 22 मार्च को रिलीज़ होगी उत्तम कुमार पर बेस्ड मूवी

कृष्णेंदु ( अनिन्द्य) उत्तम कुमार पर पीएचडी कर रहे हैं। गौरब चटर्जी (उत्तम कुमार के रियल लाइफ ग्रेंडसन) फिल्म में उनकेे पोते की भूमिका निभाएंगे। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर पर किया रिएक्ट

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर देखने के बाद अपने हैंडल पर कहा, फिल्म की ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, उत्तम कुमार को श्रद्धांजलि... अति उत्तम।"

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

उत्तम कुमार की हिट फिल्में

उत्तम कुमार ने atugriha, Chiriyakhana, Nayak, J Khokababur, Pratyabartan जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image Credits: SOCIAL MEDIA