Entertainment news

देश का वह स्टार, जिसका लोकसभा जीत का रिकॉर्ड 40 साल बाद भी नहीं टूटा

Image credits: Social Media

वह सुपरस्टार, जिसने लोकसभा चुनाव में बनाया था जीत का रिकॉर्ड

बॉलीवुड का एक ऐसा सुपरस्टार, जिसने लोकसभा चुनाव में जीत का रिकॉर्ड बनाया था। रिकॉर्ड भी ऐसा, जो 40 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया है।

Image credits: Social Media

आखिर कौन है वह सुपरस्टार, जिसका रिकॉर्ड अब भी है अटूट

हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन हैं। वे 1984 में राजनीति में आए थे और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।

Image credits: Social Media

इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़े थे महानायक

अमिताभ बच्चन अपने दोस्त राजीव गांधी को सपोर्ट करने राजनीति में आए थे और कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे।

Image credits: Social Media

बिग बी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को रिकॉर्ड वोटों से हराया था

8वीं लोकसभा के चुनाव में अमिताभ बच्चन के खिलाफ भारतीय लोक दल के एच. एन. बहुगुणा खड़े हुए थे, जो यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके थे। बिग बी ने बहुगुणा को रिकॉर्ड वोटों से हराया था।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन और बाकी कैंडिडेट्स को कितने वोट मिले थे?

लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन को 68.2% ( 297467), जबकि हेमवती नंदन बहुगुणा को सिर्फ 25.15% ( 1,09.666) वोट मिले थे। बाकी 24 कैंडिडेट 1% से भी कम वोट पर सिमट गए थे।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन की जीत अब भी इलाहाबद की सबसे बड़ी जीत

अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से 1,87,895 वोट से जीते थे। बीते 40 साल में इतनी बड़ी जीत किसी पार्टी के नेता को नहीं मिली है। 2019 में BJP की रीता जोशी यहां से 184275 वोट से जीती थीं।

Image credits: Social Media

वोट काउंट के मामले में 2014 तक रहा अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड

वोट काउंट की बात करें तो 2014 में बीजेपी के श्यामा चरण गुप्ता ने मोदी लहर में 313772 वोट हासिल कर अमिताभ का रिकॉर्ड तोड़ा। 2019 में BJP की रीता जोशी को यहां से 494454 वोट मिले थे।

Image credits: Social Media

वोट फीसदी के मामले में देश में कोई अमिताभ बच्चन का सामी नहीं

अगर वोट प्रतिशत की करें तो पूरे देश में आज भी अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। अब तक देश के किसी और नेता को 68.2% फीसदी या उससे ज्यादा वोट नहीं मिले हैं।

Image credits: Social Media

सिर्फ तीन साल सांसद रहे अमिताभ बच्चन

अमिताभ सिर्फ 3 साल सांसद रहे। बोफोर्स घोटाले में नाम घसीटे जाने के बाद बिग बी ने जुलाई 1987 में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। बाद में बिग बी समाजवादी पार्टी के समर्थक बन गए।

Image credits: Social Media